'जो 370 हटाने के खिलाफ था, उसे दिया टिकट...' चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर BJP में बगावत, दो और नेताओं ने छोड़ी पार्टी
Jammu Kashmir Assembly Elections: सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा, हमने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए प्रदर्शन किए और हड़तालें कीं और टिकट उस व्यक्ति को दिया गया जो हमेशा हमारी विचारधारा और अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ था।
जम्मू-कश्मीर भाजपा में बगावत।
Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य भाजपा में बगावत के सुर फूटने लगे हैं। पार्टी में टिकट बंटवारे से नाराज एक जिला अध्यक्ष सहित दो नेताओं ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू के बाहरी इलाके में छम्ब विधानसभा क्षेत्र के खौर ब्लॉक में पूर्व विधायक राजीव शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ रैली निकाली।
बता दें, विधानसभा चुनाव के लिए 26 अगस्त को भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसके बाद से ही पार्टी को केंद्र शासित प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया है।
बागी नेताओं ने निर्दलीय भरा पर्चा
वहीं, भाजपा के दो बागी नेताओं ने पहले ही रामबन और पद्दार-नागसेनी विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। यह दोनों क्षेत्र 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले चरण में मतदान करने वाले 24 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल हैं। पार्टी के सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा, भारी मन से मैं उस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं जिसके लिए मैंने 42 साल तक काम किया है। पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) से आया था और दशकों तक हमारी विचारधारा का मुखर विरोध करता रहा। बता दें, भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया को सांबा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जो अक्टूबर 2021 में नेकां छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। इस निर्वाचन क्षेत्र को 28 वर्षों तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहने के बाद सामान्य श्रेणी में रखा गया है।
370 हटाने का विरोध करने वाले को दिया टिकट
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि हमने सांबा में भाजपा को मजबूत किया और जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कई बलिदान दिए। हमने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए प्रदर्शन किए और हड़तालें कीं और टिकट उस व्यक्ति को दिया गया जो हमेशा हमारी विचारधारा और अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ था। मैं इस संघर्ष को आगे बढ़ाऊंगा और उनके खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा। एक अन्य भाजपा युवा नेता कनव शर्मा ने भी एक भ्रष्ट नेता को टिकट दिए जाने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
हरियाणा की चुनावी जीत पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अनोखी टेलीफोनिक बधाई!
Haryana Election Result: कांग्रेस के जिन तीन नेताओं के खिलाफ ईडी ने की थी कार्रवाई, जानें क्या हुआ उनका?
'हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया, फिर कमल-कमल कर दिया'; पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी
Haryana Result: 'नहीं कर सकते इसे स्वीकार...कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले जायेंगे EC के पास -Video
हरियाणा में कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराया? अंदरूनी कलह ने चुनाव में कर दिया खेला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited