Sanjay Jha Exclusive Interview: बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है लेकिन सियासी वार-पलटवार का शोर बेहद तेज हो चुका है। इस माहौल में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम खुलासे और दावे किए हैं।
बिहार के चुनावी प्रचार अभियान में सीएम नीतीश कुमार क्यों नहीं अधिक सक्रिय? अनंत सिंह जैसे बाहुबली को 'सुशासन बाबू' ने क्यों टिकट दिया? ऐसे ही तमाम सवालों पर संजय झा क्या बोले।
JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने तेजस्वी यादव को क्यों 'जंगलराज' से जोड़ दिया? पीएम मोदी बिहार में सियासी बिगुल फूंक रहे हैं पर नीतीश मोदी की रैलियों से क्यों नदारद हैं.. 14 नवंबर को बिहार में क्या होने वाला है? अनंत पर नीतीश की राय बदल गई या अब भी पहले जैसी ? संजय झा ने चुनाव के लिए कौन सी भविष्यवाणी की है.. देखिए नाविका कुमार के साथ संजय झा का Super Exclusive इंटरव्यू...
नीतीश कुमार बिहार के चुनाव में उतना सक्रिय नहीं नजर आ रहे जितना उन्हें होना चाहिए इस सवाल पर संजय झा का कहना था कि ऐसा नहीं है, बिहार में कुछ जगह जहां नीतीश को चुनाव प्रचार के लिए जाना था वहां मौसम खराब होने की वजह से वहां हैलीकॉप्टर से नहीं जा पाए। तो ऐसे में नीतीश रोड पर उतर गए वो रोड शो करते हुए गए और फिर अगले दिन रोड शो करते हुए ही पटना वापस लौटे, तो ऐसा नहीं नीतीश पूरी तरह से इलेक्शन में सक्रिय हैं।
बाहुबली अनंत सिंह को JDU से टिकट दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बीस साल के ट्रैक रिकॉर्ड में नीतीश कुमार ने कभी किसी को नहीं बचाया और अनंत सिंह भी जेल गए।
बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर फैक्टर को लेकर किए गए सवाल पर संजय झा ने कहा कि 'बिहार विधानसभा चुनाव में PK फैक्टर चलता नहीं दिख रहा है...' 'क्या बिहार में रोजगार और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है ?' इसपर संजय बोले कि 'नीतीश कुमार अब बिहार को टेक-ऑफ स्टेज में लेकर आ गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार अगले 5 सालों में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में और बेहतर करेगा'
'क्या बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कुछ कमाल कर पाएंगे ?' इस सवाल पर संजय कुमार झा का कहना था कि 'कितना दिन से राहुल गांधी को यूथ बोलेंगी, वो इस चुनाव में कुछ खास नहीं करने जा रहे' वहीं तेजस्वी के सवाल पर बोले 'देख लीजिएगा बिहार चुनाव के नतीजों में कौन युवा है और क्या कर पायेंगे यह...'
बिहार में हुए SIR पर क्या? इस सवाल पर संजय कुमार झा ने उल्टा सवाल किया कि 'बिहार में कहीं से कोई आपको दिख रहा है मैं जनता की बात कर रहा हूं कि जो यह कहे कि यहां एसआईआर कोई मुद्दा है, उसके बाद क्या बचता है।' बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जायेंगे और वोटर के मन में क्या है यह मतगणना के दिन यानी 14 नवबंर को साफ हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।