Teacher's Day Speech, Essay 2023: शिक्षक दिवस पर सबसे सरल व दमदार हिंदी निबंध, जरूर शामिल करें ये बातें

Teacher's Day Speech, Essay 2023 in Hindi (शिक्षक दिवस 5 सितंबर पर हिंदी निंबध व भाषण): भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहें हैं तो यहां हम आपके लिए सबसे सरल व दमदार निबंध लेकर आए हैं।

Teacher's Day Essay 2023

Teacher's Day Essay 2023

Teacher's Day Speech, Essay 2023 in Hindi (शिक्षक दिवस 5 सितंबर पर हिंदी निंबध व भाषण): भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाया जाता है। यह दिन सभी शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें निबंध, भाषण (Teacher's Day Speech 2023), पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताए भी शामिल हैं। अगर आप भी स्कूल में शिक्षक दिवस पर निबंध लिखने जा रहे तो कुछ बातों का ध्यान रखकर लोगों का दिल जीत सकते हैं।

Teacher's Day Essay in Hindi 2023: कौन थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतानी गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। उन्होंने चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय में पढ़ाया था। वह 1931 से 1936 तक आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति और 1939 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति के रूप में भी काम कर चुके हैं। डॉ राधाकृष्णन को 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

Shikshak Diwas Essay in Hindi 2023: क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

देश में पहली बार 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 77वें जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया गया था। दरअसल, उनके जन्मदिन को कुछ छात्र बड़े धूमधाम से मनाना चाहते थे लेकिन जब यह बात डॉ राधाकृष्णन को पता चली तो उन्होंने अपने जन्मदिन को अलग से मनाने की जगह इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी। तभी से देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

Also Read: Teacher's Day Speech 2023: शिक्षक दिवस पर ऐसे दें दमदार हिंदी भाषण, तालियों से गूंज उठेगा सभागार

Teacher's Day Quotes, Messages, Shayari in Hindi 2023

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु है माना,

सीखा है सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे है जाना।

हैपी टीचर्स डे

गुरू ब्रम्हा,

गुरू विष्णु,

गुरू देवो महेश्वरा,

गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह

तस्मय श्री गुरूवनमः

हैपी टीचर्स डे

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण।

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

Happy Teacher's Day 2023

Teacher's Day Hindi Essay 2023: शिक्षक की भूमिका

आप टीचर्स डे निबंध में समाज में शिक्षक की भूमिका और उनके महत्व के बारे में भी लिख सकते हैं। साथ ही यह भी बता सकते हैं कि बच्चे शिक्षक दिवस को किस तरह मनाते हैं। मसलन, अधिकतर स्कूलों में बच्चे टीचर्स डे के दिन शिक्षक की तरह ही तैयार होते हैं और उनकी जिम्मेदारियां निभाते हैं। इसके अलावा टीचर्स के लिए छोटे बड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप टीचर्स डे के दिन एक अच्छा निबंध तैयार कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited