SBI PO Notification 2023: एसबीआई पीओ के 2000 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया

SBI PO Notification 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेअपने यहां पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। साथ ही हां आप एसबीआई पीओ भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, सेलेक्शन प्रोसेस और आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जाकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SBI PO Notification 2023, SBI PO Vacancy 2023, Sarkari Naukri

SBI PO Notification 2023, SBI PO Vacancy 2023: एसबीआई पीओ के 2000 पदों पर निकली वैकेंसी

SBI PO Notification 2023, SBI PO Vacancy 2023, Sarkari Naukri: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (SBI PO Notification) खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने यहां पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती (SBI PO Vacancy) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न ब्रांचों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 2000 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (SBI PO Recruitment 2023)की जाएगी। यह उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है जो लंबे समय से एसबीआई में पीओ की वैकेंसी का टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए कल यानी 07 सितंबर से लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आप एसबीआई पीओ भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SBI PO Vacancy 2023: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखस्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर कल यानी 07 सितंबर 2023 से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2023 है। वहीं प्रीलिम्स की परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। इसके परिणाम भी नवंबर अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद दिसंबर अंत तक या फिर जनवरी के पहले सप्ताह तक मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

SBI PO Qualification: शैक्षणिक योग्यताएसबीआई पीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के अभ्यर्थी भी यहां अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

SBI PO Age Limit: आयु सीमाएसबीआई के प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यहां आपको एज रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मीदवारों को अधिकतम आॉयु में छूट दी जाएगी।

SBI PO Vacancy 2023 Apply Online: कैसे करें आवेदन
  1. सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर SBI PO Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. इसके बाद फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  8. भविष्य में संदर्भों के लिए इसकी फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।

SBI PO Selection Process: चयन प्रक्रियाबता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीओ के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स (SBI PO Mains Exam) की परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें चयनित उम्मीदवारों के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट होता है।

SBI PO Exam Pattern: यहां देखें एसबीआई पीओ का एग्जाम पैटर्नSBI PO Prelims की परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होती है। यहां एक एक मार्क्स के कुल 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 मार्क्स के कुल 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 30 मार्क्स के 30 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 35 मार्क्स के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय दिया जाता है। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के एक मार्क्स काटे जाते हैं। ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाती है। पेपर को चार भागों में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिसि एंड इंटरप्रिटेश, जनरल, बैंकिंग अवेयरनेस और इंग्लिश लैंगवेज में विभाजित किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited