Noida School Closed: ठंड का प्रकोप जारी, नोएडा में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से शुरू होंगी क्लासेस
Noida School Closed Today: पूरे भारत में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बढ़ते ठंड के प्रोकोप के बाद जिला प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। गौतमबुद्धनगर के स्कूलों की दो दिन छुट्टियां रहेंगी। ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8वी तक के बच्चों की छुट्टियां रहेंगी।

नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां
Noida School Closed Today: पूरे भारत में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बढ़ते ठंड के प्रोकोप के बाद जिला प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। गौतमबुद्धनगर के स्कूलों की दो दिन छुट्टियां (Winter Vacation in Noida Schools) रहेंगी। ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8वी तक के बच्चों की छुट्टियां रहेंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भीषण ठंड के कारण राज्य के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा करने का निर्णय लिया है। नोएडा और गाजियाबाद सहित सभी प्राथमिक स्कूलों को कुल 15 दिनों के लिए बंद रखने के लिए कहा गया था। ऐसे में नोएडा में छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है।
Noida School Winter Vacation Extended: जानें कब खुलेगा स्कूल
ठंड के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया।पहले 8वीं क्लास तक के बच्चों के टाइमिंग में बदलाव किया गया था। अब जिला प्रशासन ने 16 और 17 जनवरी को छुट्टी का फैसला लिया है। इसके बाद 18 जनवरी को शनिवार और 19 जनवरी को रविवार है। ऐसे में स्कूल 20 जनवरी तक खोला जा सकता है।
UP Winter Vacation Extended: इन जिलों में बढ़ाई गई छुट्टियां
लखनऊ- 17 जनवरी तक
बदायूं- 17 जनवरी तक
मुरादाबाद और रामपुर- 16 जनवरी तक
संभल- 16 जनवरी तक
बस्ती- 15 जनवरी तक
बरेली, कासगंज, सोनभद्र- 15 जनवरी तक
शाहजहांपुर- 16 जनवरी तक
नोएडा- 17 जनवरी तक
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा था कि सभी स्कूल 31 दिसंबर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। यूपी स्कूलों के लिए शीतकालीन छुट्टियों 2025 की घोषणा करते हुए, उन्होंने फिर से खोलने की तारीख की भी घोषणा की है। देखते हैं शीतकालीन छुट्टियों के बाद यूपी के स्कूल कब खुलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

Pariksha Pe Charcha 2025: कब और कहां देख सकेंगे परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे ये दिग्गज हस्ती

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: कल जारी होगा एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका

UPSC Prelims Exam 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, 18 फरवरी तक करें अप्लाई, जानें तरीका

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE Stream: यहां देख सकेंगे आप परीक्षा पे चर्चा का सीधा लाइव प्रसारण

RPSC RAS Result 2025: इस वेबसाइट पर जारी होगा आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited