MP Patwari Bharti News: क्या एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा होगी रद्द, सड़क पर उतरे युवा, जानें पूरा मामला

MP Patwari Bharti News in Hindi: मध्य प्रदेश में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर कई युवा आज 28 फरवरी को भोपाल में सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश हुई और जब वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

MP Patwari Bharti 2023

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा होगी रद्द?

तस्वीर साभार : IANS

MP Patwari Bharti News in Hindi: अगर आपने भी मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 (Madhya Pradesh Patwari Bharti 2023) दी थी, तो यह खबर आपके काम की है, मध्य प्रदेश में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर कई युवा बुधवार यानी आज 28 फरवरी 2024 को भोपाल में सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश हुई और जब वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

क्या है मामला

दरअसल, राज्य में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के जून 2023 (Madhya Pradesh Patwari Bharti Result) में नतीजे आए थे। मगर, गड़बड़ी के आरोप लगने पर जुलाई में जांच के आदेश दिए गए और जांच आयोग का गठन किया गया। लगभग आठ महीने चली जांच के बाद परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई।

फरवरी में दिए थे जांच के आदेश

डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बनी सरकार ने फरवरी माह में नियुक्ति के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देश के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। सरकार के फैसले के बाद नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में बुधवार को प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जांच के लिए बनाए गए आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited