KVS Admission 2025 26: आज से शुरू हुए बालवाटिका 2 और कक्षा 2 से 12 के लिए एडमिशन, जानें कब तक कर सकेंगे पंजीकरण
KVS Admission 2025 26 Balvatika: केवीएस ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है, अब बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए ऑफलाइन पंजीकरण किया जा सकता है, जानें क्या है अंतिम तिथि।

केवीएस प्रवेश 2025 26 बालवाटिका और कक्षा 2 से 12
KVS Admission 2025 26 Balvatika: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। केवीएस में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, (KVS Admission 2025 26 Start Date) ये विंडो आज 2 अप्रेल से खोली गई है, जानें कब तक खुली है विंडो और कब तक किया जा सकता है आवेदन?
बता दें यहां बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 में एडमिशन की बात नहीं हो रही है।
KVS Admission 2025 Last Date
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए पंजीकरण विंडो 11 अप्रैल तक खुली रहेगी, जो सीट उपलब्धता के अधीन है, जिससे अभिभावकों को भारत की प्रमुख स्कूल प्रणालियों में से एक में अपने बच्चों के लिए स्थान सुरक्षित करने का अवसर मिलेगा।
Read More - KVS 2nd Lottery Result: केवीएस सेकंड लॉटरी रिजल्ट आज, kvsangathan.nic.in से ऐसे करें चेक
पंजीकरण आज 2 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे शुरू कर दिया गया है और 11 अप्रैल को शाम 4:00 बजे बंद होंगे। फॉर्म सीधे संबंधित केंद्रीय विद्यालयों में जमा किए जाने चाहिए। इन कक्षाओं के लिए पहली अनंतिम प्रवेश सूची 17 अप्रैल को जारी की जाएगी, तथा प्रवेश प्रक्रिया 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी।
सभी कक्षाओं (कक्षा 11 को छोड़कर) में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून है, हालांकि यदि सीटें खाली रहती हैं तो उपायुक्त इसे 31 जुलाई तक बढ़ा सकते हैं, बशर्ते कक्षा में 40 छात्रों की सीमा का पालन किया जाए।
KVS Admission 2025 Balvatika 2
बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण चरण मार्च में समाप्त हो गया था। कक्षा 1 लॉटरी परिणाम 27 मार्च को घोषित किए गए थे। बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए पहली अनंतिम सूची (KVS Admission 2025 26 Class 2) पहले ही जारी हो चुकी है, जिसे balvatika.kvs.gov.in पर देखा जा सकता है, जबकि दूसरी अनंतिम सूची आज 2 अप्रैल को जारी की जाएगी।
यदि आरटीई, एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के तहत अपर्याप्त आवेदन प्राप्त हुए, तो 7 अप्रैल को दूसरी ऑफलाइन पंजीकरण अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पंजीकरण खुले रहेंगे।
KVS Admission 2025 26
इन श्रेणियों के लिए अंतिम प्रवेश सूची 23 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच प्रदर्शित की जाएगी। बता दें बालवाटिका 1 का मतलब है 3-4 वर्ष, बालवाटिका-2 (4-5 वर्ष), और बालवाटिका-3 (5-6 वर्ष)
अभिभावकों को विस्तृत दिशा-निर्देशों और अपडेट के लिए kvsangathan.nic.in पर जाने या स्थानीय KV कार्यालयों से संपर्क करने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

UGC NET 2025 Exam City Slip: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप की डायरेक्ट लिंक, यह रहा डाउनलोड करने का तरीका

Father's Day 2025 Promise: हर छात्र को अपने पिता से करने चाहिए ये 5 वायदे, फादर्स डे पर इससे बड़ा कोई गिफ्ट नहीं

Rajasthan BSTC Result 2025 Topper: पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने मारी बाजी, सीकर की सीमा गोस्वामी ने गाड़ा झंडा

predeledraj2025.in, Rajasthan BSTC Result 2025 website: ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव, चेक करें बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट

BSTC Pre DElEd Result 2025 Link Active: जारी हो गया राजस्थान बीएसटीसी प्री डीलेड परीक्षा का परिणाम, Direct Link से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited