Kumar Vishwas Motivational Quotes: जन्मदिन पर पढ़ें कुमार विश्वास के ये मोटिवेशनल कोट्स, युवाओं में भर जाएगा जोश
Kumar Vishwas Birthday Best Motivational Quotes by Kumar Vishwas: देश के जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास का आज जन्मदिन है। कुमार विश्वास जब मंच पर होते हैं तो उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आते हैं। कुमार विश्वास की कविताएं और उनके प्रेरक विचार युवाओं को ऊर्जा देने का काम करते हैं।
Kumar Vishwas Motivational Quotes
कुमार विश्वास जब मंच पर होते हैं तो उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आते हैं। कुमार विश्वास की कविताएं और उनके प्रेरक विचार युवाओं को ऊर्जा देने का काम करते हैं। वह मंच पर कविता पाठ के बीच में कई ऐसी लाइनें बोल जाते हैं, जो युवाओं और छात्रों के जीवन को नई दिशा देते हैं। आज हम उनके प्रेरक विचारों से रूबरू होने जा रहे हैं।
Kumar Vishwas Motivational Quotes in Hindi
- अंधेरे से लड़ने का मन बना लिया जाए तो एक जुगनू ही काफी है।
- स्वयं को प्रकाशमान बनाना स्वयं के हाथ में है।
- कुमार विश्वास कहते हैं कि स्वार्थी होना जरूरी है पर अपने लिए।
Kumar Vishwas Inspirational Quotes in Hindi
- उम्मीदें हमेशा बड़ी रखनी चाहिए, पर उनमें लालच नहीं होना चाहिए।
- युद्ध में गुणगान उसका होता है जो स्वयं के दम पर युद्ध लड़ता है, इसमें फर्क नहीं पड़ता की वह हारता है या जीतता।
Kumar Vishwas Quotes in Hindi
- कुमार विश्वास कहते हैं कि कुछ लोग बड़े दिखते हैं, पर होते नहीं।
- वो जो खुद में से कम निकलते हैं, उनके ज़हनों में बम निकलते हैं, आप में कौन-कौन रहता है, हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं!
Kumar Vishwas Poems in Hindi
जब भी मुँह ढंक लेता हूँ
तेरे जुल्फों की छाँव में
कितने गीत उतर आते हैं
मेरे मन के गाँव में
एक गीत पलकों पर लिखना
एक गीत होंठों पर लिखना
यानि सारी गीत हृदय की
मीठी-सी चोटों पर लिखना
जैसे चुभ जाता है कोई काँटा नंगे पांव में
ऐसे गीत उतर आते हैं, मेरे मन के गाँव में
----------------------------------------
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UP Police Constable PET Date OUT: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की फिजिकल टेस्ट की डेट घोषित, देखें शेड्यूल
UPSC IES, ISS Final Results 2024 हुए जारी, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक
National Horse Day 2024: राष्ट्रीय घोड़ा दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें थीम, इतिहास और महत्व
BPSC Assistant Engineer Admit Card 2024: जारी हुआ बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited