Kumar Vishwas Motivational Quotes: जन्मदिन पर पढ़ें कुमार विश्वास के ये मोटिवेशनल कोट्स, युवाओं में भर जाएगा जोश

Kumar Vishwas Birthday Best Motivational Quotes by Kumar Vishwas: देश के जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास का आज जन्मदिन है। कुमार विश्वास जब मंच पर होते हैं तो उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आते हैं। कुमार विश्वास की कविताएं और उनके प्रेरक विचार युवाओं को ऊर्जा देने का काम करते हैं।

Kumar Vishwas Motivational Quotes

Kumar Vishwas Motivational Quotes

Kumar Vishwas Birthday Best Motivational Quotes by Kumar Vishwas: देश के सर्वाधिक लोकप्रिय और महंगे कवि डॉ. कुमार विश्वास का आज जन्मदिन है। कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के पिलखुवा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता डॉ॰ चन्द्रपाल शर्मा, आर एस एस डिग्री कॉलेज (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्ध), पिलखुआ में शिक्षक रहे।अपनी कविताओं/शायरी, लाज़वाब संवाद अदायगी की बदौलत 'हिंदी' को दुनियाभर में प्रतिष्ठित करने वाले डॉ. कुमार विश्वास इन दिनों राज्यसभा को लेकर चर्चा में हैं। ऐसी खबर है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें राज्यसभा (Kumar Vishwas Rajya Sabha) भेज सकती है या आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में गाजियाबाद (Ghaziabad Lok Sabha) से मैदान में उतार सकती है।

कुमार विश्वास जब मंच पर होते हैं तो उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आते हैं। कुमार विश्वास की कविताएं और उनके प्रेरक विचार युवाओं को ऊर्जा देने का काम करते हैं। वह मंच पर कविता पाठ के बीच में कई ऐसी लाइनें बोल जाते हैं, जो युवाओं और छात्रों के जीवन को नई दिशा देते हैं। आज हम उनके प्रेरक विचारों से रूबरू होने जा रहे हैं।

Kumar Vishwas Motivational Quotes in Hindi

  • अंधेरे से लड़ने का मन बना लिया जाए तो एक जुगनू ही काफी है।
  • स्वयं को प्रकाशमान बनाना स्वयं के हाथ में है।
  • कुमार विश्वास कहते हैं कि स्वार्थी होना जरूरी है पर अपने लिए।

Kumar Vishwas Inspirational Quotes in Hindi

  • उम्मीदें हमेशा बड़ी रखनी चाहिए, पर उनमें लालच नहीं होना चाहिए।
  • युद्ध में गुणगान उसका होता है जो स्वयं के दम पर युद्ध लड़ता है, इसमें फर्क नहीं पड़ता की वह हारता है या जीतता।

Kumar Vishwas Quotes in Hindi

  • कुमार विश्वास कहते हैं कि कुछ लोग बड़े दिखते हैं, पर होते नहीं।
  • वो जो खुद में से कम निकलते हैं, उनके ज़हनों में बम निकलते हैं, आप में कौन-कौन रहता है, हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं!

Kumar Vishwas Poems in Hindi

जब भी मुँह ढंक लेता हूँ

तेरे जुल्फों की छाँव में

कितने गीत उतर आते हैं

मेरे मन के गाँव में

एक गीत पलकों पर लिखना

एक गीत होंठों पर लिखना

यानि सारी गीत हृदय की

मीठी-सी चोटों पर लिखना

जैसे चुभ जाता है कोई काँटा नंगे पांव में

ऐसे गीत उतर आते हैं, मेरे मन के गाँव में

----------------------------------------

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है

मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!

मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है

ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited