Jaipur Education Summit 2025: शिक्षा महाकुंभ में एआई और नई टेक्नोलॉजी से रूबरू होंगे छात्र, शिक्षा मंत्री सहित 350 वक्ता लेंगे भाग
Jaipur Education Summit 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 से 24 जनवरी तक शिक्षा का सबसे बड़ा महाकुंभ होने जा रहा है। इस समिट में देश भर के कुल 350 वक्ता भाग लेंगे जिसमें एआई और नई तकनीकि के प्रति छात्रों को जागरूक किया जाएगा।

Jaipur Education Summit 2025
6th Jaipur Education Summit 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 से 24 जनवरी तक शिक्षा का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी जयपुर एजुकेशन समिट का आयोजन होने जा रहा है। शिक्षा के इस महाकुंभ में देश भर के कुल 350 वक्ता भाग लेंगे जिसमें एआई और नई तकनीकि के प्रति युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इस समिट में युवाओं और शिक्षा के सशक्तिकरण पर चर्चा होगी। इस अवसर पर छात्रों के हितों, उनके अधिकार और समानता की बात होगी। कार्यक्रम आयोजन प्रमुख सुनील नारनौलिया ने बताया कि इस समिट का उद्देश्य न केवल शिक्षा को बढ़ावा देना है बल्कि छात्रों को जीवन में सही दिशा देने के लिए प्रेरित करना भी है। कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी शिरकत करेंगे।
कुल 200 सत्र होंगे आयोजित
शिक्षा जगत के इस महाकुम्भ में कुल 200 से अधिक सत्र होंगे, जिसमें देशभर के विद्वान शामिल होंगे। जयपुर के 7 अलग-अलग स्थानों पर यह समिट आयोजित होगा। इन सत्रों में शिक्षा, तकनीक और करियर पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक छात्र और उनके अभिभावक भाग लेंगे। गुरुवार को आयोजकों ने जयपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
कार्यक्रम की खास बातें
- जयपुर के 7 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होगा यह समिट।
- 100+ सत्रों में शिक्षा, तकनीक, और करियर पर चर्चा।
- 50,000 से अधिक छात्रों की भागीदारी।
- प्रतिष्ठित वक्ताओं के साथ छात्रों को संवाद का अवसर।
जयपुर में सजेगा अनोखा मंच
बता दें कि यह समिट छात्रों और शिक्षकों के लिए एक अनोखा मंच प्रदान करेगा, जहां वे शिक्षा और करियर से जुड़े नए विचारों और अवसरों पर चर्चा कर सकेंगे। आयोजकों ने सभी छात्रों और शिक्षकों और अभिभावकों से इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

AKTU Odd Semester 2025: महाकुंभ मेला और महाशिवरात्रि उत्सव की वजह से एकेटीयू ऑड सेमेस्टर परीक्षा हुई स्थिगित

RSMSSB CET Result 2025: जारी हुए राजस्थान सीईटी 12वीं परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड

CSIR NET Admit Card 2025: सीएसआईआई नेट एग्जाम सिटी स्लिप, इन स्टेप्स में करें डाउनलोड

JEE Main Paper 2 Result 2025: इस वेबसाइट से डाउनलोड करें जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट, यह रहा तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited