बेनेट यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स गाला ब्लूमून 10:0 की धूम
Bennett UniversityBluemoon 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को फ्रेशर्स गाला ब्लूमून 10:0 का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से खूब धमाल मचा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नए निर्वाचित छात्र परिषद (स्टूडेंट काउंसिल) के बैजिंग सेरेमनी से हुई। इसके बाद 'डिस्को नाइट' में जाने माने कलाकारों की प्रस्तुतियों पर छात्रों ने जमकर मस्ती की। ‘डिस्को नाइट’ की थीम पर सजे इस महोत्सव ने कैंपस को पुरानी यादों और नई शुरुआतों से भरे डांस फ्लोर में बदल दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नए निर्वाचित छात्र परिषद (स्टूडेंट काउंसिल) के बैजिंग सेरेमनी से हुई, जिसमें बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर और द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन उपस्थित रहे। इसके बाद शाम को ब्लूमून का आयोजन हुआ, जिसे छात्र परिषद के अथक प्रयासों ने और भी खास बना दिया। स्टार नाइट की शुरुआत मिस्टर और मिस फ्रेशर टैलेंट शोकेस से हुई, जहां प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और आकर्षण की बहुमुखी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक पैनल में थीं फेमिना मिस इंडिया नॉर्थ 2024 सिफती सारंग और मिस्टर इंडिया फाइनलिस्ट 2015 सागर गेरा।
पहला राउंड धमाकेदार सोलो रैंप वॉक से शुरू हुआ, जिसमें चौदह प्रतिभागियों ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। दूसरा राउंड पेयर रैंप वॉक था, जिसमें रोमांचक स्टंट और कोरियोग्राफी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तीसरे और अंतिम राउंड में चुने गए आठ प्रतिभागियों ने अपनी समझदारी और सोच से निर्णायकों को प्रभावित किया।
कड़े मुकाबले के बाद सेवन्त सुखिजा और गौरी चौहान को क्रमशः मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का खिताब मिला, जिसे दर्शकों ने जबरदस्त तालियों के साथ सराहा। सुखिजा ने कहा—“परिणाम घोषित होने के बाद से मैं मुस्कुराना बंद ही नहीं कर पाया हूं। सब कुछ अविश्वसनीय लग रहा है।” वहीं चौहान ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा—“कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी फ्रेशर्स नाइट यूं गुज़रेगी और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूँ।” साथ ही, कुनाल खंडूरी और शैव्य शर्मा को क्रमशः ‘बेस्ट ड्रेस्ड’ और ‘बेस्ट वॉक’ का खिताब दिया गया।
इसके बाद बेनेट के परफ़ॉर्मेंस क्लब्स ने मंच संभाला और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भारतीय लोक और फ्यूजन डांस सोसाइटी रिवाज़ ने पंजाबी बीट्स को ‘Fein’ और ‘Sapphire’ जैसे ट्रैक्स के साथ मिलाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद अद्वैता संगीत सोसाइटी के कैडेन्स ने अपनी जबरदस्त बीट्स से माहौल गरमा दिया। वहीं वेस्टर्न डांस सोसाइटी वर्वे ने अपने पॉपिंग और लॉकिंग मूव्स से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
फिर फैशन सोसाइटी पैनाश ने मंच पर कब्जा जमाया और फ्रिंज आउटफिट्स, लेदर जैकेट्स और फर कोट्स के साथ उनका शो ‘ग्रीस’ फिल्म की झलक पेश करता नजर आया। इस शो ने डिस्को नाइट की धड़कन को बखूबी दर्शाया। उनके रोमांचक स्टंट्स और परफॉर्मेंस ने एक पल के लिए भी ऊर्जा को कम नहीं होने दिया।
गायिका नंदिता तिवारी ने मंच संभाला और अपने गानों से सबको बांध लिया। ‘आज की रात’ और ‘जिया रे’ जैसे ऊर्जावान गीतों से लेकर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘अभी न जाओ छोड़ कर’ जैसे भावुक गीतों तक, उनके सेट और स्टेज प्रेजेंस ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद गायिका भूमि भिष्ट ने गिटार के साथ अपने सधे हुए अंदाज में ‘Finding Her’ और ‘तेरे बिना’ जैसे गीत प्रस्तुत कर माहौल को आत्मीय और भावपूर्ण बना दिया।
अंत में पॉप सिंगर सिमर कौर ने ‘लाल परी’, ‘दिल चोरी’ और ‘कोका’ जैसे अपने हिट गानों से समां बांध दिया। मंच पर चांसलर विनीत जैन भी उनके साथ जुड़ गए और दर्शकों की तालियों और उत्साह ने माहौल को चरम पर पहुंचा दिया।
ब्लूमून 10.0 ने बेनेट यूनिवर्सिटी के नए विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों, एक दूसरे से मिलने जुलने और अनुभवों के द्वार खोल दिए। यह उत्सव बेनेट यूनिवर्सिटी की असली पहचान बन गया, जिसने नए छात्रों को अपने अनोखे अंदाज में कैंपस रोशन करने का संदेश दिया।
— Ananya Barath, Students, BennettUniversity
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।