Delhi IAS Coaching Centre News: एमसीडी ने सील किए ओल्ड राजिंदर नगर इलाके के 13 कोचिंग सेंटर, चेक करें लिस्ट

Delhi IAS Coaching Centre accident: मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में 27 जुलाई 2024 की शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई, जिसके बाद से दिल्ली नगर निगम काफी एक्टिव है और उसने इलाके के 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है।

Delhi Coaching Center News

एमसीडी ने सील किए ओल्ड राजिंदर नगर इलाके के 13 कोचिंग सेंटर

Delhi IAS Coaching Centre Accident: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 28 जुलाई को ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील कर दिए। यह कार्रवाई (Delhi IAS Coaching Centre name) राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के एक दिन बाद की गई है। गौरतलब है कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में 27 जुलाई 2024 की शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर (Delhi IAS Coaching Centre flooding) जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई, जिसके बाद से दिल्ली नगर निगम काफी एक्टिव है और उसने इलाके (Delhi IAS Coaching Centre area) के 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है।
बचावकर्मियों ने बेसमेंट से शवों (Delhi IAS Coaching Centre death) को बाहर निकाला, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन के रूप में हुई है। इस घटना के कारण उम्मीदवारों में भारी गुस्सा है और राऊ के कोचिंग सेंटर और अन्य संस्थानों के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और मौतों को लेकर कोचिंग सेंटर के बाहर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
Delhi IAS Coaching Centre, मेयर ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
इसके बाद नगर निगम ने कई कोचिंग सेंटरों की तलाशी ली और नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों को सील कर दिया। दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मेयर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इस दुखद घटना के बाद, एमसीडी ने राजेंद्र नगर में उन सभी कोचिंग सेंटरों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन कर रहे थे!"
बेसमेंट के अनाधिकृत उपयोग के लिए सील किए गए संस्थान:
  • आईएएस गुरुकुल
  • चहल अकादमी
  • प्लूटस अकादमी
  • साई ट्रेडिंग
  • आईएएस सेतु
  • टॉपर्स अकादमी
  • दैनिक संवाद
  • सिविल डेली आईएएस
  • करियर पावर
  • 99 नोट्स
  • विद्या गुरु
  • गाइडेंस आईएएस
  • ईजी फॉर आईएएस
मेयर ने सोशल मीडिया के जरिये यह भी बताया कि 'अगर जरूरत पड़ी तो यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited