BSEB STET Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड
BSEB STET Admit Card 2025, Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (BSEB STET Admit Card 2025) खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज यानी 11 अक्टूबर 2025 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर (Bihar STET Admit Card 2025) सकता है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करना होगा।
बता दें बिहार एसटीईटी परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। बीएसईबी एसटीईटी पेपर 1 में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, बंगला, मैथिली, अरबी, फारसी, भोजपुरी, शारिरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
जबकि पेपर 2 हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भोजपुरी, उर्दू, गणित, मगही, अरबी, फारसी, बंग्ला, मैथिली, पाली, प्राकृत, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि और संगीत विषय शामिल होंगे। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहे बिहार एसटीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही ध्यान रहे एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व प्रवेश पत्र ले जाना ना भूलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।