बिहार में महिला कांस्टेबल को पुलिसकर्मी ने मारी गोली, पति के सामने वारदात; वजह आई सामने
बिहार के कैमूर में अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही महिला कांस्टेबल को उसके सहकर्मी ने गोली मार दी। आरोपी और पीड़िता रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के पीछे पैसे का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।

(सांकेतिक फोटो)
कैमूर : जिले में रविवार को एक महिला कांस्टेबल को उसके पुरुष सहकर्मी ने कथित तौर पर गोली मार दी अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की पहचान सरिता कुमारी (28) के रूप में हुई है। आरोपी अजय पासवान भी कांस्टेबल है और फरार है। उन्होंने बताया कि दोनों रिश्तेदार हैं और सुपौल जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “घटना रविवार तड़के करीब 4.30 बजे कुदरा इलाके में हुई।
पीड़िता अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी, तभी अजय पासवान ने उसे गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले गई।
मोहनिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर अजय पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल को बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेफर किया गया है। कुमार ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे पैसे का विवाद हो सकता है। आगे की जांच जारी है और अजय पासवान को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

Agra News: कोर्ट से वापस आ रही थी महिला, रास्ते पर बरसाईं गोलियां; इस पर हत्या का शक

शादी कर विदेश में बसने की चाहत का फायदा उठा पंजाब में युवकों से कर ली 'लाखों की ठगी'

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया रेप, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

सीक्रेट रूम, छिपे हुए रास्ते..., फर्जी लोन स्कीम्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर वसूली का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited