Valentine in Varanasi: वैलेंटाइन के लिए शहर के आसपास हैं कई खूबसूरत शहर, जरूर करें सैर
Best Place to Visit in Varanasi: वाराणसी में युवाओं में वैलेंटाइन डे को लेकर खासा उत्साह है। इस बार यह उत्साह काफी ज्यादा है। कोरोना संक्रमण की सारी पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में युवा अपनी प्रेमिका को विशेष जगहों पर ले जाना चाह रहे हैं। इन युवाओं के लिए कई जगह हैं। यह जगह वाराणसी मुख्य शहर एवं वाराणसी के आसपास स्थित हैं। इन जगहों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं।
वाराणसी का चुनार फोर्ट, जहां आते हैं प्रेमी जोड़े
- गंगा घाटों पर बीताएं अपने पार्टनर के साथ समय
- सारनाथ धम्मेख स्तूप और चौखंडी स्तूप पर जाएं
- शिवला घाट की जरूर करें सैर
सारनाथ में धम्मेख स्तूप और चौखंडी स्तूप जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं। सारनाथ में बहुत जगह है। यहां बैठकर आप अपने पार्टनर के साथ काफी देर रात प्यार भरी बातें कर सकते हैं। बीएचयू के पास संत रविदास पार्क भी जा सकते हैं। यह भी काफी अच्छी एवं निजता वाली जगह है।
वाराणसी से 70 किमी दूर है राजदारीवाराणसी मुख्य शहर से 70 किलोमीटर की दूरी पर लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां का सुंदर झरना लोगों को काफी आकर्षित करता है। वीकेंड पर इस जगह काफी भीड़ उमड़ती है। प्रकृति प्रेमियों एवं प्रेमी जोड़ों के लिए यह लोकप्रिय जगह है। यहां प्रेमी जोड़े खूब फोटोग्राफी करते हैं। वाराणसी से 70 किलोमीटर चंद्रप्रभा भी है। यह एक वन्यजीव अभयारण्य है। जो नौगढ़ और चकिया के बीच स्थित है। इस जगह आप ऑटो या निजी वाहन से आसानी से पहुंच सकते हैं। इस जगह भी वीकेंड पर बहुत भीड़ उमड़ती है।
चुनार फोर्ट जरूर जाएंवाराणसी के बाहरी इलाके में चुनार फोर्ट है। यह वाराणसी के आसपास का सबसे लोकप्रिय जगह है। यह बेहद खूबसूरत एवं ऐतिहासिक जगह है। इस जगह भी आप अपनी प्रेमिका के साथ समय बीता सकते हैं। शहर के अंदर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में ही नया विश्वनाथ मंदिर है। यहां जाया जा सकता है। यह एक धार्मिक स्थल है, जहां प्रेमी जोड़ों की भीड़ रहती है। शिवला घाट जा सकते हैं। चेत सिंह का किला और नेपाल के राजा संजय विक्रम कानिवास, शिवाला घाट के दो ऐतिहासिक जगह हैं। शिवला घाट का दूसरा नाम काली घाट है। इस घाट की सबसे अच्छी चीज सुबह-सुबह नाव की सवारी है। यहां काफी ज्यादा लोग नाव की सवारी करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
UP में यहां बनेगा तांबे का विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, ये IIT संस्थान कर रहे सहयोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited