Ranchi Vertical Garden: अरगोड़ा चौक पर बनेगा वर्टिकल गार्डेन, शहर होगा अतिक्रमण मुक्त

Argora Chowk Vertical Garden: राजधानी को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने कई स्तर पर काम का प्रारूप तैयार किया है। इसके तहत सड़कों की साफ-सफाई से लेकर अतिक्रमण हटाना, पार्क बनाना, लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था आदि करना है। संबंधित पदाधिकरियों को तीन सप्ताह के अंदर यह सभी काम कराने का निर्देश दिया गया है।

ranchi vertical garden

ऐसा बनेगा वर्टिकल गार्डेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 20 दिनों में शहर को संवारने की है तैयारी
  • अरगोडा चौक से रातू रोड चौक होकर पतरातू डैम तक होगी सफाई
  • अरगोड़ा-स्टेशन रोड पर होगा रंग-रोगन

Ranchi Development: शहर में जी-20 समिट को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। एक महीने में जी-20 सबिट होना है। इसको देखते हुए शहर के सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है। डीसी राहुल सिन्हा ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को 20 दिनों में पूरे शहर को संवारने के लिए कहा गया है। डीसी ने कहा है कि एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होकर स्टेशन रोड तक तक और अरगोड़ा चौक से रातू रोड चौक होकर पतरातू डैम तक सफाई की जानी है। बिजली के तार दुरुस्त कराए जाएंगे। अरगोड़ा चौक-हिंदुस्तानी ढाबे के पास वर्टिकल गार्डेन बनाया जाएगा। गार्डेन में आई लव रांची बेहद खूबसूरत तरीके से लिखा होगा। इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाना है।

इसके अतिरिक्त रांची एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक, स्टेशन रोड, हरमू बाइपास रोड में सात दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। सड़क किनारे से सभी अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे। यह अभियान शुरू भी हो गया है। एयरपोर्ट से हिनू चौक तक रोड किनारे से बिजली के तार हटाए जाएंगे। हिनू चौक से बिरसा चौक तक वाहन और दुकान लगाने पर रोक लगाई गई है।

एयरपोर्ट की बाउंड्री पर दिखेगी सूबे की संस्कृतिअधिकारी के मुताबिक रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक एयरपोर्ट की बाउंड्री पर पेंटिंग के माध्यम से सूबे की कला एवं संस्कृति दिखाई जाएगी। चौक-चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जी-20 समिट के किसी प्रतिनिधि की सुरक्षा में लापरवाही नहीं होने देनी है। इसके लिए दो हजार जवानों एवं अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है।

विभिन्न एजेंसियों की होगी बैठकनगर निगम के अधिकारी का कहना है कि शहर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर 10 फरवरी को विभिन्न एजेंसियों की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में नगर निगम को एजेंसियां अपने सुझाव देगी की कैसे चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। ताकि शहर अधिक से अधिक सुंदर दिखे। अधिकारी के मुताबिक बिरसा चौक के पास एवं कैलाशपति मिश्र चौक का सौंदर्यीकरण किया जाना है। चौक पपर गार्डेनिंग कर रंग-बिरंगी रोशन लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त फव्वारा भी लगाया जाना है। शहर की सड़कों के दोनों ओर विशेष तरह की लाइटिंग कराई जानी है। इसके साथ ही कूड़ा उठान व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited