Ranchi: दोस्त की प्रेमिका के चाचा की हत्या का मुख्य आरोपी धराया, डेविल्स ग्रुप का है सरगना
Ranchi: गोड्डा में गत दिनों हुए सुनील मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपी विक्रम महतो को पुलिस ने पटना से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मृतक की भतीजी के प्रेमी सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही धर लिया था। हत्या के पीछे की वजह ये थी कि, प्रेमिका के चाचा ने आरोपी के दोस्त के प्रेम प्रसंग का विरोध किया था।
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
- गोड्डा में गत दिनों हुए सुनील मंडल हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश
- मामले के मुख्य आरोपी विक्रम महतो को पुलिस ने पटना से दबोचा
- मृतक की भतीजी के प्रेमी सहित 6 लोगों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
Ranchi News: झारखंड के गोड्डा में गत दिनों हुए सुनील मंडल हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले के मुख्य आरोपी विक्रम महतो को गोड्डा पुलिस ने पटना से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डेविल्स ग्रुप का शातिर बदमाश है। पुलिस ने इस मामले को लेकर मृतक की भतीजी के प्रेमी सहित 6 आरोपियों का पहले ही धर लिया था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गत 22 सितंबर को अपने दोस्तों संग मिलकर अपने दोस्त की प्रेमिका के चाचा को मौत के घाट उतार दिया था।
दरअसल, हत्या के पीछे की वजह ये थी कि, प्रेमिका के चाचा ने आरोपी के दोस्त के प्रेम प्रसंग का विरोध किया था। मृतक नहीं चाहता था कि, उसकी भतीजी किसी अपराधी के साथ जाए। इससे खफा होकर प्रेमिका के दोस्त ने आरोपी सहित अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर मृतक को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया था। जिसकी बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य रिश्तेदार को भी हमला कर घायल कर दिया था।
ऐसे आया पकड़ में
गोड्डा पुलिस के मुताबिक, अपने दोस्त की प्रेमिका के चाचा सुनील मंडल व एक अन्य रिश्तेदार को लाठियों से पीटकर गंभीर घायल कर सड़क किनारे पटक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद मामले की सूचना मिलने पर मौके पर गई पुलिस को घायलों के अस्पताल में होने की जानकारी मिली। अस्पताल में युवती के चाचा ने अपने पर्चा बयान में हमले की सारी घटना बताई। इसके बाद थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जिस पर मृतक की भतीजी के प्रेमी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं मामले का मुख्य आरोपी विक्रम महतो पुलिस के हाथ नहीं लगा। वह पटना में जाकर छुप गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी व मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को पटना से दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक डेविल्स ग्रुप से जुड़े युवाओं का इस हत्याकांड में हाथ था। विक्रम महतो भी इस ग्रुप से जुड़ा हुआ है। इस ग्रुप से जुड़े युवा नशीले पदार्थों सहित कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने पूर्व में भी इस ग्रुप से जुड़े लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
UP में यहां बनेगा तांबे का विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, ये IIT संस्थान कर रहे सहयोग
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम योगी का मेगा प्लान, चलेंगी इतनी बसें; श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं
श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के छावनी प्रवेश के साथ हुई कुंभ की औपचारिक शुरुआत, दिखी दिव्य और भव्य महाकुम्भ के आयोजन की झलक
Delhi: तेज रफ्तार कार का कहर, 5 लोगों को कुचला; एक युवक की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited