Chhattisgarh: रायगढ़ के बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग, सैकड़ों ट्रांसफार्मर आए चपेट में
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित बिजली कंपनी के सब स्टेशन में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और कई ट्रांसफार्मर इसकी चपेट में आ गए।

रायगढ़ के बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग
Chhattisgarh: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिजली कंपनी के सब-स्टेशन के पास ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यहां लगी आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटों को दूर से देखा जा सकता है। पूरे आसमान में काले धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। खबरों के अनुसार, आग की चपेट में 300 से अधिक ट्रांसफार्मर आ गए हैं। तेजी से फैलती इस आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गुंजन शर्मा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां 15 से 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई थी। लेकिन ज्वलनशील तत्वों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई। खबरों के अनुसार, आग ने इतनी विकराल हो गई है इसकी चपेट में कई ट्रांसफार्मर आ गए। सब स्टेशन में आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है, लेकिन शुरुआती अनुमान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन जांच के बाद ही सही कारण के बारे में पता लग पाएगा।
ज्वलनशील पदार्थों की वजह से तेजी से फैली आग की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आस-पास के घरों को सतर्क किया है। बताया जा रहा है कि गजानंदपुरम कॉलोनी तक आग की लपटें पहुंच चुकी है। कॉलोनी के लोगों को घरों के बाहर निकाला जा रहा है। स्थिति को देखते हुए रिहायशी कॉलोनियों से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार

बिहार में ढहा एक और बड़ा पुल, आमस-जयनगर एक्सप्रेसवे को बड़ा झटका; कई लोगों के दबे होने की आशंका

लखनऊ का ऐतिहासिक छतर मंजिल बनेगा हेरिटेज होटल, जल्द दिखेगा इसका नया स्वरूप

कल का मौसम 28 April 2025 : बादल डालेंगे डेरा, बारिश के साथ आंधी का खतरा; IMD ने ओलावृष्टि-वज्रपात की दी चेतावनी

Prayagraj Fire: प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में लगी भयंकर आग, सैकड़ों फाइल जलकर राख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited