रायपुर

Chhattisgarh News: बीजापुर में प्रेशर बम धमाके में CRPF का जवान घायल, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुजारी कांकेर गांव के पास सुरक्षाबलों की टीम गश्त कर रही थी। तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से CRPF के कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जवान की हालत सामान्य बताई गई।

naxal

फाइल फोटो (PTI)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जवान को वहां से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जवान की हालत सामान्य है और उसे वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

कोबरा बटालियन का जवान हुआ घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी कांकेर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि आज पुजारी कांकेर गांव से सुरक्षाबलों के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उसकी हालत अब सामान्य है।

गंगालूर इलाके में एक बच्चा आया प्रेशर बम की चपेट में

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अक्सर बारूदी सुरंगों का उपयोग करते हैं। ऐसे ही एक घटना में जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में गुरवार शाम को प्रेशर बम में विस्फोट से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article