प्रयागराज में महिला और उसकी बेटियों के साथ मारपीट, पड़ोसियों ने लाठी-ईंट से जमकर पीटा

प्रयागराज में थरवई थाना क्षेत्र के एक गांव में अभद्रता का विरोध करने पर एक महिला को पड़ोस के युवकों और उसके परिजनों ने लाठी और ईंट से पीटा। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी दो नाबालिग बेटियों को भी आरोपियों ने पीटा। जिससे तीनों को कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग एक महिला को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

crime

प्रयागराज में महिला के साथ मारपीट

Prayagraj News: प्रयागराज के थरवई इलाके में एक महिला और उसकी बेटी के साथ उसके पड़ोसियों ने मारपीट की। महिला ने कुछ मंचलों की हरकत का विरोध किया था। जिस पर उसके पड़ोसी युवक और उसकी बहनों ने महिला को लाठी और ईंट से जमकर पीटा। इस दौरान एक अन्य महिला भी घर के अंदर आ गई और बाकी लोगों के साथ उसे पीटने लगी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अभद्रता के विरोध पर की मारपीट

प्रयागराज के गंगा नगर जोन के थरवई के चंद्रपुर बसमहुआ कस्बे की रहने वाली संगीता ने पुलिस को तहरीर दी है। उसका आरोप है कि 13 मई को सुबह 9 बजे वह अपने आंगन में स्नान कर रही थी। इस दौरान पड़ोसी वीरेंद्र के बेटे राहुल और देवेंद्र आकर ताक झांक करने लगे। जब उसने शोर मचाया तो राहुल भाग गया और देवेंद्र उसके साथ जबरदस्ती अश्लील हरकत करने लगा। तभी वह शोर मचाते हुए बाहर आ गई और अपने जेठ के घर में घुस गई। लेकिन देवेंद्र वहां भी घर में ईंट लेकर घुस गया और अपनी मां कुसुम और बहन प्रीती के साथ मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया और जान से मारने की नीयत से उसे घसीट-घसीटकर और ईंट से कूंच कर मारा। इस दौरान गांव की एक युवती ने बीच-बचाव किया, तब उसकी जान बच सकी।

महिला और बेटियों को आईं गंभीर चोटें

महिला ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा मारपीट करने से उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ भी राहुल और देवेंद्र ने अभद्रता की। दोनों ने उसकी बेटियों को भी पीटा। इस दौरान राम सूरत, कुसुम और प्रीती ने भी उसका साथ दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। जिससे बेटियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। संगीता का आरोप है कि राहुल ने पहले भी कई बार उसकी बेटी के अकेले मिलने पर अश्लील हरकत की है। जिसको लेकर महिला ने थाने में पहले भी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इन लोगों ने एकजुट होकर उसे भद्दी-भद्दी गाली दी और धमकी की दी कि अबकी बार शिकायत करने पर जान से मार दूंगा।

घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता हैं की कुछ युवक और युवती पहले एक लड़की को पहले मरते हैं। जिसके बाद संगीता के घर मे घुसकर उसे पीटते हैं, इस दौरान एक युवक ने उसके ऊपर ईट से भी हमला किया। वारदात की CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने संगीता की तहरीर पर इलाके के ही राहुल, देवेंद्र, कुसुम प्रीति और राम सूरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। ADCP पुष्कर वर्मा का कहना हैं की मामले की जांच की जा रही हैं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited