बिहार के समस्तीपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री का बॉयलर ब्लास्ट, 2 की मौत, 3 घायलों की स्थिति नाजुक
बिहार के समस्तीपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

समस्तीपुर के एल्युमिनियम फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट
समस्तीपुर: वैनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि बैनी थाना क्षेत्र में एक एल्यूमिनियम फैक्ट्री में बुधवार को दुर्घटना हो गई। इस फैक्ट्री में एल्यूमिनियम से बर्तन बनाए जाते थे। फैक्ट्री में अन्य दिनों की तरह मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक तापमान बढ़ने से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इनकी हुई मृत्यु
उन्होंने बताया कि एक अन्य मजदूर की भी मौत हो गई है। मृतकों की पहचान दरभंगा के संजय यादव और मुजफ्फरपुर के चंद्रेश्वर यादव के रूप में हुई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एल्यूमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद में लग गई। सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के आसपास से लोगों को खाली कराया गया। फैक्ट्री में धमाके के समय कुल पांच मजदूर बताए गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

Delhi Metro Video: मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट गेट फांदकर निकलती दिखी भीड़, वायरल हुआ वीडियो, DMRC ने दी सफाई

शादी वाले दिन दूल्हे ने मांगी थार, मांग पूरी न करने पर नहीं आई बारात

आज का मौसम, 15 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में कम हुई हवाओं रफ्तार, यूपी में इस दिन से बारिश होने के आसार, जानें मौसम का हाल

Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 33 दिन में 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, धू-धूकर जली यात्रियों से भरी बस, एक यात्री की जलकर मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited