Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर युवाओं के लिए मॉल तो बच्चे-बुजुर्गों के लिए बनेगा पार्क

Patna News: पटना का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट बन चुका जेपी गंगा पथ का विकास होगा। इस मार्ग पर तमाम सुविधाएं विकसित किए जाएंगे। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर का काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह मार्ग पिछले साल ही चालू हुआ है। फिलहाल पार्किंग नहीं होने के कारण इस मार्ग पर जाम लग रहा है।

jp ganga path

पटना जेपी गंगा पथ

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गंगा पथ पर स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, कल्चरल और रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम बनेगा
  • मल्टी स्टोरी पार्किंग, वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी, साइकिलिंग ट्रैक बनाया जाएगा
  • 11 मार्च तक एजेंसियां ठेके के लिए कर सकती हैं आवेदन

Patna Jp Ganga Path Park and Mall: जेपी गंगा पथ पर हर दिन सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। इस मार्ग से हजारों वाहनों का भी परिचालन हो रहा है। इसके मद्देनजर सरकार ने इस पथ को और विकसित करने का निर्णय लिया है। जेपी गंगा पथ पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे यहां आने वाले लोगों को पिकनिक स्पॉट का अनुभव होगा। स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल, कल्चरल और रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, मल्टी स्टोरी पार्किंग, किड्स और सीनियर सिटीजन पार्क, वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी, साइकिलिंग ट्रैक आदि बनाया जाएगा।

इन सभी चीजों के निर्माण को लेकर प्रक्रिया चल रही है। 11 मार्च तक ऑनलाइन एजेंसियां आवेदन कर सकती हैं। 13 मार्च को हार्ड कॉपी जमा करनी है। इस टेंडर के जरिए काम करने के अनुभव आधार पर एजेंसी चुनी जाएगी। पथ निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि अभी जॉगिंग ट्रैक पर दुकानें संचालित की जा रहीं हैं। इन दुकानों को उत्तर किनारे हाट बनाकर शिफ्ट किया जाना है। वहीं, पथ के दक्षिण 2000 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। पथ पर आने वाली गाड़ियां पार्किंग में खड़ी की जाएंगी। हाट में पहुंचने के लिए एक अंडरपास भी बनाया जाएगा।

सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं लोगफिलहाल हर दिन अटल पथ और जेपी गंगा पथ गोलंबर के आसपास लोग घूमने आ रहे हैं। लगभग सभी लोग सड़क पर ही अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इस वजह से पीक आवर में हर दिन जाम लग रहा है। इसके अलावा जॉगिंग ट्रैक पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होने से सड़क का पूरा प्रयोग नहीं हो पा रहा है।

छठ व्रतियों को भी होगी सुविधामहापर्व छठ के दौरान गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालु अर्घ्य देने आते हैं। इस दौरान गंगा पथ ही एक लेन पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाती है। इससे पूरे इलाके में जाम लग जाता है, इसलिए गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था कर गंगा पथ के नीचे छोटे-छोटे अंडरपास बनाए जाएंगे। ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके। बता दें यह पथ अभी गांधी मैदान तक बना है। यह पथ अगले साल दिसंबर तक पटना सिटी अंतर्गत दीदारगंज तक बनाया जाना है। इस साल के जुलाई तक महेंद्रू तक गंगा पथ बन जाएगा। हाल में गंगा पथ की कनेक्टिविटी एलसीटी घाट पर दिया गया है। पहले दीघा नहर और एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास कनेक्टिविटी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited