नोएडा में डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट पर हजारों की ठगी, साइबर ठगों से रहें सावधान

Cyber Fraud in Noida: जिंदगी को सुगम बनाने में तकनीक की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन ठग इसी तकनीक का बेजा इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया जब साइयबर ठगों ने एक महिला को डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के नाम पर चुना लगा दिया।

Updated May 19, 2023 | 08:43 AM IST

Cyber crime, Cyber Fraud, Noida

नोएडा में डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के नाम पर साइबर ठगी

Cyber Fraud in Noida: अगर आप ऑनलाइन डॉक्टर से अप्वाइंटमेट लेते हैं तो सचेत हो जाइए। आप के साथ भी ठगी हो सकती है। हाल ही में साइबर अपराधियों ने एक महिला से अप्वाइंटमेंट दिलाने के नाम पर 86 हजार रुपए की ठगी की। जालसाजों ने पहले महिला से एप को मोबाइल में डाउनलोड कराया और उसके बाद खाते से रकम ट्रांसफर की। पीड़ित महिला ने नोएडा के सेक्टर 24 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के मुताबिक सेक्टर 12 नोएडा की रहने वाली अंजू ने अपने ससूर के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल के फोन नंबर को इंटरनेट पर ढूंढा। उस दौरान उसकी एक व्यक्ति से बातचीत हुई। उस शख्स ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया और कहा कि इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। पीड़ित महिला ने ऐप को डाउनलोड किया लेकिन उसका फोन हैक हो गया और कुछ देर के बाद पता चला कि यूपीआई के जरिए 86 हजार रुपए की निकासी हो चुकी है।

पुलिस कर रही है जांच

ऐसा ही एक मामला सेक्टर 128 के जेपी विश टाउन सोसायटी का भी है। पीड़ित महिला के खाते से किसी ने 28 हजार रुपए उड़ाकर ऑनलाइन गेम की खरीदारी की। बड़ी बात यह कि महिला के पास ना तो लिंक और ना ही ओटीपी आया। इसी तरह से सेक्टर 45 के आम्रपाली सफायर सोसायटी में रहने वाले एक शख्स बैंक ऑफ अमेरिका का सदस्यता हासिल करना चाहते थे। इसके लिए बैंककर्मियों से संपर्क साधा। लेकिन किसी ठग ने बैंककर्मी बता उनसे संपर्क किया, मोबाइल फोन में एप डाउनलोड कराया। फोन को हैक कर उनके खाते से 94 हजार रुपए निकाल लिए। इसी तरह सदरपर इलाके के रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 45 हजार निकाल लिए गए। बता दें कि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited