पढ़ाई का प्रेशर या कुछ और? IIT Bombay के स्टूडेंट का सुसाइड, सातवें माले से लगाई छलांग; APPSC बोला- ये है 'संस्थागत हत्या'
आईआईटी बॉम्बे में अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (एपीपीएससी) की ओर से इस मसले पर कहा गया कि हमें इस बात को समझना होगा कि यह किसी एक व्यक्ति से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि यह संस्थागत हत्या (Institutional Murder) है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः www.iitb.ac.in)
महाराष्ट्र के मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology Bombay) में 18 साल के एक छात्र ने हॉस्टल के सातवें माले से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सोमवार (13 फरवरी, 2023) को यह जानकारी पुलिस की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई को देते हुए यह भी बताया गया कि रविवार को कॉलेज कैंपस में हुई इस घटना में मृतक की पहचान गुजरात के निवासी के रूप में हुई है।
अहमदाबाद का रहने वाला दर्शन सोलंकी बीटेक (केमिकल) पाठ्यक्रम का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। कैंपस में जब सुरक्षा गार्ड्स ने उसे खून से लथपथ पाया, तब यह पूरा मामला सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं छोड़ा है। शुरुआती तौर पर यही लगता है कि उसने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई।
सीनियर पुलिस निरीक्षक बुधन सांवत के मुताबिक, ‘‘प्राथमिक सूचना के आधार पर हमने दुर्घटनावश हुई मौत का एक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच फिलहाल जारी है।’’ इस बीच, अंग्रेजी न्यूज चैनल एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि छात्रों के एक गुट ने आरोप लगाया है कि लड़के ने सुसाइड इस वजह से किया क्योंकि वह कैंपस में एससी (Scheduled Caste) छात्रों के खिलाफ होने वाले भेदभाव को लेकर परेशान था।
खबर में कहा गया कि सोलंकी ने तीन महीने पहले ही कोर्स में दाखिला लिया था और शनिवार को उसके पहले सेमेस्टर के एग्जाम पूरे हुए थे। पवई पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं उस पर पढ़ाई का प्रेशर तो नहीं था, जिसकी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। हालांकि, संस्थान के निदेशक शुभाशीष ने छात्रों को लिखे नोट में लड़के की मौत पर दुख जताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited