Mumbai News: शिकायत मिलने के नाम पर कैफे मालिक से 25 लाख ठग ले गई 'पुलिस', बाद में पता चली हकीकत

Mumbai News: मुंबई में छह लोगों ने नकली पुलिसकर्मियों बनकर कैफे के मालिक से 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Mumbai News

नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कैफे मालिक के साथ 25 लाख की ठगी

तस्वीर साभार : भाषा

Mumbai News: दिल्ली हो या मुंबई, ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आरोपी अलग-अलग तरह से आम लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कहीं नौकरी का झांसा दिया जा रहा है तो कहीं इंश्योरेंस आदि के नाम पर लूट की जा रही है। मुंबई में भी ठगी का खेल शुरू हुआ है। यहां क्राइम ब्रांच से जुड़े होने का दावा करने वाले छह लोग सायन इलाके में एक कैफे मालिक के घर में घुस गए और उससे 25 लाख रुपये की ठगी की। ठगी के मामले में कैफे के मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें - Ghaziabad News: चिपियाना क्रॉसिंग में पिलर पर बनेगा ROB, आसान होगी कनेक्टिविटी, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लूटे 25 लाख

मुंबई के माटुंगा इलाके के मशहूर कैफे के संचालक ने पुलिस को ठगी की शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार को छह लोग सायन अस्पताल के पास स्थित उनके घर आए और कहा कि वे मुंबई क्राइम ब्रांच से हैं। अधिकारी ने कैफे के मालिक को शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वह चुनाव ड्यूटी पर हैं और उन्हें जानकारी मिली है कि घर में अधिक धन रखा हुआ है, जिसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किया जाएगा। बता दें कि मुंबई लोकसभा चुनाव 2024 पांचवें चरण में 20 मई को होना है। कैफे मालिक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके पास अपने बिजनेस से कमाए 25 लाख रुपये नकद हैं और इस पैसे का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों ने उससे 25 लाख रुपये लिए और उसे अन्य अपराध में फंसाने की धमकी के देते हुए वहां से पैसे लेकर चले गए।

कैफे मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि उन्हें इस अपराध में एक सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल और पुलिस मोटर परिवहन विभाग के कर्मियों के शामिल होने का भी संदेह है। मामले की जांच करते हुए पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited