UP Ka Mausam 17-May-2025: गर्मी से धधक रहा यूपी... दिन के साथ गर्म हुई रातें, 37 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 17-May-2025 लखनऊ, आगरा, अयोध्या, बरेली में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मानसून से पहले उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के 37 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिन के साथ रात में भी भीषण गर्मी पड़ेगी।

यूपी में मौसम का हाल
UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 17-May-2025: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश भी दर्ज की गई है। लेकिन धूप और गर्मी से जलती जमीन पर पानी की कुछ बूंदों से गर्मी से राहत मिलने की बजाए उमस भरी गर्मी की शुरुआत हो गई। उमस और गर्मी से लोग को पसीनो में तरबतर हो रहे हैं। वहीं प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच गया है। बदलते मौसम और गर्मी की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी के 57 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें में 20 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं 37 जिलों में हीटवेव और गर्म रातों का अलर्ट जारी किया गया है। आइए अब आपको बताएं मानसून से पहले कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल -
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, संभल, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बहराइच में आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही बारिश की बौछार होने की भी संभावना है।
यूपी के 37 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, एटा, इटावा, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बंदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, महामायानगर, काशीरामनगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, उन्नाव, जालौन, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, बलिया और संतरिवादास नगर में हीटवेव और गर्म रातों का अलर्ट जारी किया है। यहां दिन के साथ रातें भी गर्म होगी। यानी दिन के समय गर्मी झेल रहे यूपी के लोगों को रात में भी राहत मिलने की संभावना कम नजर आ रही है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं तेज गर्म हवाएं चलेंगी, तो वहीं कहीं तेज ठंडी हवाएं चलेंगी। इस बीच मौसम विभाग ने बताया की आने वाले दिनों में भी यूपी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। प्रदेश में मानसून से पहले भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

दिल्ली के बस स्टॉप होंगे हाईटेक, एलईडी स्क्रीन से रहेंगे लैस; जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

गुरुग्राम में हिट एंड रन केस... तेज रफ्तार कार ने LLB छात्र को रौंदा, दोस्त की हालत गंभीर

Bhopal Power Cut: भोपाल के 60 इलाकों में बिजली कटौती, जानें कितनी देर तक गुल रहेगी बत्ती

Delhi News: पुलिस मुठभेड़ में काला राणा गैंग का शूटर ढेर, यमुनानगर ट्रिपल मर्डर समेत कई मामलों में था वांटेड

मोबाइल के बदले हारी जिदंगी! फोन निकालने के लिए कुएं में उतरे 3 युवक, नहीं लौटे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited