Ramcharitmanas के अपमान पर Lucknow में एक्शनः दो आरोपियों पर लगा NSA, जलाई थीं ग्रंथ की प्रतियां

Ramcharitmanas Row: वैसे, इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा की शिकायत पर ‘रामचरितमानस’ को लेकर टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद के बीच इस ग्रंथ के अपमान को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा ऐक्शन लिया गया है। पुलिस ने सत्येंद्र कुशवाहा और सलीम नाम के दो आरोपियों पर रासुका (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल, 29 जनवरी, 2023 को इस ग्रंथ की प्रतियां जलाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में रामचरितमानस के कुछ छंदों पर जातिगत आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया और इन पर ‘‘प्रतिबंध’’ लगाने की मांग की गई थी।

लखनऊ में ताजा एक्शन से पहले बीजेपी शासित म.प्र के ग्वालियर में हिंदू महासभा की शिकायत पर ग्रंथ से जुड़ी टिप्पणी करने के आरोप में मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सपा नेता मौर्य के अलावा एफआईआर में आठ अन्य लोगों के नाम भी दर्ज थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited