झांसी के विधायक राजीव सिंह को BJP का नोटिस, वंदे भारत ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट केस में मांगा जवाब

झांसी के बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह को वंदे भारत एक्सप्रेस में सह-यात्री से विवाद और अनुशासनहीन व्यवहार को लेकर पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसका जवाब 7 दिन के अंदर देने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया झांसी स्टेशन पर कथित मारपीट की घटना से पार्टी की छवि प्रभावित हुई। इस मामले में जीआरपी ने शिकायत के आधार पर एनसीआर दर्ज की है।

vande bharat train incident

वंदे भारत ट्रेन में हुआ था यात्रियों के बीच विवाद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने नयी दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच हुए विवाद के सिलसिले में झांसी के बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 22 जून को जारी नोटिस में प्रदेश भाजपा महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया और मीडिया से ट्रेन में आपके व्यवहार के बारे में जानकारी मिली है। आपके व्यवहार से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आप सात दिन के भीतर भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण दे सकते हैं। स्पष्टीकरण मिलने में देरी होने और संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी।’’

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नयी दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच हुए विवाद के सिलसिले में भाजपा विधायक राजीव सिंह ने यहां एक असंज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज कराई है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, यह विवाद गुरुवार शाम कथित तौर पर सीट बदलने और ट्रेन के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में बैठने की मुद्रा को लेकर हुआ था। स्थिति झांसी स्टेशन पर बिगड़ गई, जहां सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक से जुड़े कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक यात्री पर हमला कर दिया।

पत्नी और बेटे के साथ हुआ अभद्र व्यवहार का आरोप

रेलवे पुलिस अधीक्षक (झांसी) विपुल कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया था कि मारपीट का शिकार हुए यात्री ने कहा है कि वह भोपाल पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराएगा। हालांकि, शुक्रवार दोपहर तक भोपाल रेलवे पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी। इस बीच, झांसी में जीआरपी ने विधायक सिंह से शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि उनके लिखित आवेदन के आधार पर एक एनसीआर दर्ज कर ली गई है।

अपनी शिकायत में सिंह ने आरोप लगाया है कि अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा करते समय एक सह-यात्री ने अभद्र व्यवहार किया। जब इस पर आपत्ति जताई गई तो कथित तौर पर उस व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में झांसी स्टेशन पर अन्य लोगों को बुला लिया और उन लोगों ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कथित तौर पर झड़प तब शुरू हुई जब एक यात्री ने सिंह या उनके समर्थकों के कहने पर सीट खाली करने से इनकार कर दिया। बाद में यात्री पर हमला किया गया। माना जा रहा है कि हमलावर विधायक से जुड़े हुए हैं।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited