Lucknow Ring Road: नवंबर में मिलेगा रिंग रोड का तोहफा, शहर में नहीं लगेगा जाम, बाहर से ही निकलेंगी 50 हजार गाड़ियां
Lucknow Outer Ring Road: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का काम नवंबर तक पूरा कर लेगा। आउटर रिंग रोड के बनने से शहर को जाम से राहत मिलेगी। प्रतिदिन 50 हजार गाड़ियां शहर के बाहर से ही निकल जाएंगी। करीब 104 किमी लंबे आउटक रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए 5200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
आउटर रिंग रोड का काम नवंबर तक होगा पूरा
- 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का काम नवंबर तक होगा पूरा
- रिंग रोड के बनने से लखनऊ को जाम से मिलेगी राहत
- रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए 5200 करोड़ रुपये का आएगा खर्च
इसके निर्माण पर 305 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सीतापुर रोड से कुर्सी रोड, अयोध्या रोड होते हुए सुल्तानपुर रोड का नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने कुर्सी रोड पर करीब 15 किमी का निर्माण कार्य साल 2019 में शुरू किया था।
संबंधित खबरें
104 किलोमीटर के रिंग रोड में 5400 करोड़ रुपये होंगे खर्चवहीं, एनएचएआई ने आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू किया था। निर्माण पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा था, लेकिन भूमि अधिग्रहण, कार्यदायी संस्था की लापरवाही से काम लटक गया। करीब 104 किमी लंबे आउटक रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए 5200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह रिंग रोड अयोध्या रोड से कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड, सुलतानपुर रोड से होते वापस अयोध्या रोड पर मिलेगा। रिंग रोड के कारण गाड़ियां शहर से 15 किलोमीटर दूर होते हुए गुजर जाएंगी। खास बात यह है कि यह सभी बड़े हाईवे से कनेक्ट होगा।
40 लाख की आबादी को सीधे होगा फायदाआउटर रिंग रोड के निर्माण से लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास बढ़ेगा। यहां जमीन की कीमत में अभी से उछाल आ गया है। इसके अलावा इसके आस- पास बड़े होटल और व्यवसायिक गतिविधियों की भी शुरुआत होगी। इससे रोजगार से बड़े अवसर भी मिलेंगे। रिंग रोड के बनने के बाद शहीद पथ का लोड भी कम होगा। यहां लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। शहर के अंदर वाहन नहीं आ पाएंगे। इसके कारण राजधानी की करीब 40 लाख की आबादी को सीधे फायदा होगा। यह रिंग रोड देश के बड़े रिंग रोड में से एक है। दावा है कि इतना बड़ा आउटर रिंग रोड अभी कहीं नहीं बना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited