पलायन का समय ओवैसी का आ गया है, पाकिस्तान चले जाएं; कल्किधाम आर्थिक मदद कर देगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संभल से मुस्लिमों के पलायन के मुद्दे पर ट्वीट किया तो इस पर सम्भल स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें दो टूक सुनाई है। उनका कहना है कि यहां से कुछ अपराधी फरार हैं, पलायन नहीं हुआ। ओवैसी जरूर पाकिस्तान पलायन कर सकते हैं, आर्थिक मदद कल्किधाम की तरफ से कर दी जाएगी।

Acharya Pramod Krishnam

आचार्य प्रमोद कृष्णम

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के सम्भल को लेकर ट्वीट किया है। उनका कहना है कि सम्भल में डर और जुल्म का माहौल है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यहां एक हजार घरों पर ताले लटके हुए हैं। उन्होंने सम्भल से मुस्लिमों के पलायन को लेकर ट्वीट किया तो इस पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें दो टूक सुनाई। उनका कहना है कि यहां किसी तरह का पलायन नहीं हुआ है। बल्कि असदुद्दीन ओवैसी के पलायन का समय जरूर आ गया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि संभल में एक भी व्यक्ति का पलायन नहीं हुआ है, बल्कि कुछ अपराधी जरूर फरार हैं। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया और अदालत द्वारा जामा मस्जिद में सर्वे के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर की हत्या का प्रयास किया वो अपराधी फरार हैं।

ये भी पढ़ें - दुनिया में रिकॉर्ड किए गए अब तक के 5 सबसे शक्तिशाली भूकंप, जानें कितना हुआ नुकसान

आचार्य प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘सच बात तो यह है कि अब पलायन करने का वक्त ओवैसी का आया है। ओवैसी को पलायन करके अब पाकिस्तान चले जाना चाहिए और वे अपनी गंदी सियासत भारत में ना करें।’ उन्होंने कहा, गंदी सियासत करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान रवाना हो जाएं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर ओवैसी को पाकिस्तान रवाना होने के लिए कोई आर्थिक संकट है तो उसकी व्यवस्था कल्कि धाम की तरफ से कर दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited