लखनऊ

UP News: फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टला; एयरस्ट्रिप पर निजी जेट रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुसा

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक निजी जेट विमान उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि विमान में सवार सभी यात्री और दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं।

farrukhabad jet plane accident

फर्रूखाबाद में टला विमान हादसा (सांकेतिक तस्वीर)

Farrukhabad Jet Plane: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक प्राइवेट जेट विमान, जो टेकऑफ की प्रक्रिया में था, रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और विमान में सवार सभी छह लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान में दो पायलटों के अलावा चार यात्री सवार थे, जिनमें एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय अरोड़ा, एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी सुमित शर्मा और जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) राकेश टीकू शामिल थे। पायलटों की पहचान कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडिज के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग भोपाल से फर्रुखाबाद आए थे। उनका दौरा खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक नई बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य के निरीक्षण को लेकर था। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की, लेकिन जब दोबारा उड़ान भरने की कोशिश की गई, तो विमान संतुलन खो बैठा और रनवे छोड़कर झाड़ियों में जा फंसा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर एसडीएम, डीएसपी, फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस की टीमें तुरंत पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।

फिलहाल, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या रनवे की खराब स्थिति को संभावित कारण माना जा रहा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है, और जांच के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस हादसे के बाद मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करने की बात प्रशासन ने कही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nishant Tiwari
Nishant Tiwari Author

निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ... और देखें

End of Article