Unnao: उन्नाव में सामूहिक हत्याकांड, परिवार को मारकर शख्स ने की आत्महत्या

सोमवार को उन्नाव जिले में एक परिवार के चार लोगों के शव एक साथ बरामद किए गए। पुलिस की जांच में इस घटना की शुरूआती जांच में ये पता चला है कि शख्स ने अपनी बीवी और दो बच्चियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस इस वारदात की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

unnao murders and suicide

पत्नी और बेटियों की हत्या के बाद शख्स ने किया सुसाइड (सांकेतिक तस्वीर)

Unnao Murder And Suicide: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक परिवार के चार लोगों के शव साथ पाए गए। इस भयानक वारदात में दो पति-पत्नी और इनकी दो बच्चियों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट की अनुसार पति ने ही अपनी पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह घटना की जानकारी पर एसपी, एएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की।

क्या है मामला

पूरा मामला उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव का है, जहां सोमवार की सुबह 35 वर्षीय अमित यादव का शव लटका मिला। उसी कमरे में बिस्तर पर पत्नी और दो बच्चियों का शव पड़ा था। शुरूआती जांच में ऐसा अनुमान लगाया गआ कि अवैध संबंध के शक में युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की सोते समय तकिए से मुंह दबाकर हत्या की। इसके बाद उसी कमरे में आत्महत्या कर ली। अमित के मोबाइल की जांच में पुलिस को साले को भेजा गया मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि कोई गलती हो तो माफ करना।

अवैध संबंध के शक में हत्या

अमित खेती-किसानी के साथ एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। उसे शक था कि पत्नी गीता (30) के गांव के ही युवक से नजदीकी संबंध हैं। इसे लेकर पिछले को उसने पत्नी से मारपीट भी की थी। जिसके बाद वह बेटियों के साथ मायके चली गई थी। अमित की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी जिस वजह से वह तनाव में रहा करता था।

मामले की चल रही है जांच

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से इलाके में हर कोई हैरान है। पुलिस ने कई दस्तावेज और मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने मीडिया को बताया कि मोबाइल की जांच में सामने आया है कि अवैध संबंध के शक में यह वारदात हुई है। मृतक अमित ने घटना से पहले साले के मोबाइल पर मैसेज भी किया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited