Kanpur: अब 40 मिनट में पूरा होगा कानपुर से लखनऊ का सफर, 110 किमी की स्पीड से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

Indian Railway: कानपुर से लखनऊ जाना और भी आसान होगा। कानपुर से लखनऊ का सफर 40 मिनट में पूरा हो जाया करेगा। जुलाई से रेल यात्रियों को लिए यह राहत मिलेगी। स्वर्ण शताब्दी समेत 16 ट्रेनें कानपुर से लखनऊ 40 मिनट में पहुंच सकेंगी। इस रूट पर सिग्नल और ट्रैक उच्चीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

kanpur indian railway

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर से लखनऊ जाना होगा और अभी आसान
  • 40 मिनट में पूरा होगा सफर, इन ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड
  • युद्धस्तर पर चल रहा सिग्नल और ट्रैक उच्चीकरण का कार्य

Indian Railway: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से राजधानी लखनऊ का सफर स्वर्ण शताब्दी समेत 16 ट्रेनें 40 मिनट में पूरा करा सकेंगी। इसके लिए जुलाई माह तक का और इंतजार करना पड़ेगा। रेलवे की मिशन रफ्तार योजना से यह संभव होगा। पहले चरण में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की गति 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 110 किमी की जाएगी। इसके बाद कुछ ट्रेनों के कोच बदलकर रफ्तार 130 किमी तक कर दी जाएगी। आपको बता दें कि रेलवे ने मिशन रफ्तार में दिल्ली-हावड़ा और कानपुर-लखनऊ ट्रैक को भी शामिल किया है। प्रथम चरण में कानपुर से लखनऊ और दिल्ली से प्रयागराज शामिल है।

कानपुर सेंट्रल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी के अनुसार, लखनऊ रूट के दो स्टेशनों को रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। इस रूट पर सिग्नल और ट्रैक उच्चीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

वंदेभारत के कोचों से बदलेंगी शताब्दी और राजधानी रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस के कोच वंदेभारत के डिब्बों से बदले जाएंगे। इसका आकलन किया जा रहा है। स्वर्ण शताब्दी के अलावा कानपुर से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस के भी पांच के रैक बदले जाएंगे। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से लखनऊ के चारबाग तक का पूरा ट्रैक 60 केजी में बदलने का काम आखिरी चरण में है। आपको बता दें कि अभी तक कई प्वाइंटों पर 52 केजी ट्रैक था। 60 केजी का मतलब एक फुट लंबे ट्रैक का वजन 60 किलो होता है।

स्वर्ण शताब्दी सहित इन ट्रेनों को मिलेगी गतिस्वर्ण शताब्दी, राप्तीसागर, गोरखपुर-एलटीटी, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, साबरमती, गोमती एक्सप्रेस, गोमतीनगर से जयपुर एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, छपरा-ग्वालियर एक्सप्रेस और मरुधर शामिल हैं।

अमृत भारत योजना में पुखरायां और गंगाघाट स्टेशन रेलवे ने देशभर के चुनिंदा स्टेशनों को विकसित करने के लिए अमृत भारत योजना चला रखी है। इसके तहत झांसी रूट पर पुखरायां और लखनऊ रूट पर गंगाघाट स्टेशन का चयन हुआ है। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने कहा कि मिशन रफ्तार योजना के मूर्तरूप लेते ही पटरियों पर दौड़ने वाली गाड़ियां हवा से बात करते हुए दिखाई देंगी। गति बढ़ेगी तो टाइम में भी बचत होगी। भारी ट्रैक होने से फ्रैक्चर होने की घटनाओं में भी कमी आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कानपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited