Kanpur: तीसरी आंख की जद में आएगा पूरा कानपुर, क्राइम करके बच नहीं पाएंगे अपराधी

Kanpur CCTV Cameras: पूरा कानपुर जिला अब तीसरी आंख की जद में रहेगा। अपराधियों को भी अपराध करने से पहले अब सोचना पड़ेगा। क्राइम करके अपराधी बच नहीं पाएंगे। कानपुर में निगरानी के लिए पांच हजार कैमरे लगेंगे। शहर को कैमरों से लैस कर डेडीकेटेड स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से लिंक किया जाएगा। अगले एक महीने में सभी कैमरे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है।

kanpur cameras

कानपुर में सेफ सिटी के लिए पांच हजार कैमरे लगेंगे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कानपुर में निगरानी के लिए लगेंगे पांच हजार सीसीटीवी कैमरे
  • बसों में आईपी बेस्ड कैमरे लगेंगे, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लिया फैसला
  • अगले एक महीने में सभी कैमरे लगाए जाने का लक्ष्य

Kanpur CCTV Cameras: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में निगरानी के लिए इस महीने पांच हजार और कैमरे लगाए जाएंगे। महिलाओं के लिए सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह कैमरे बैंक, एटीएम, पूजा स्थल, दुकान और बाजार में प्रवेश द्वार, रोड के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थल पर लगाए जाएंगे। इन कैमरों को स्मार्ट सिटी मिशन के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट किया जाएगा। कैमरे लगने के बाद शहर की हर एक गतिविधि पर नजर रहेगी। अगले एक महीने में सभी कैमरे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है।

प्रोजेक्ट को लेकर कानपुर कमिश्नर डा. राज शेखर ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, एनएचएआई, मेट्रो, पर्यटन, महिला कल्याण समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

सेफ सिटी मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश कमिश्नर ने निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल इलाके में एक हजार, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में 500, होटल में 235, अस्पतालों में 200, पेट्रोल पंपों में 141, पुलिस चौकी, मेडिकल स्टोर, बैंक, एटीएम, शराब की दुकानों के एंट्री और निकास द्वार, सार्वजनिक स्थल पर कुल पांच हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मौजूदा समय में सिर्फ 1720 कैमरे शहर की निगरानी कर रहे हैं। इन सभी कैमरों को आईसीसीसी में इंटीग्रेट करने का निर्देश कमिश्नर ने दिया। सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कानपुर नगर और लखनऊ को सेफ सिटी मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश मिले हैं।

बसों में भी आईपी बेस्ड कैमरे लगाने के निर्देशशहर को कैमरों से लैस कर डेडीकेटेड स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से लिंक किया जाएगा। इस समय कानपुर में कानपुर स्मार्ट सिटी के 624, बैंक और एटीएम के 428, विभिन्न दुकानों के 321, उद्योग के 114, स्कूलों के 11, नगर निगम के 39, पेट्रोल पंप के 30, ऑटोमोबाइल के 82, अस्पतालों के नौ, केडीए के सात, एनएचएआई के आठ, पुलिस चौकी के 20 समेत कुल 1720 कैमरे शहर में लगे हुए हैं, यह सभी कैमरे स्मार्ट सिटी से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि शहर की आबादी और क्षेत्रफल के अनुसार, कम कैमरे लगे हैं। शहर में स्कूल, कॉलेज-कोचिंग और इंडस्ट्री आदि संस्थानों की संख्या ज्यादा है, जहां कैमरे लगाने की जरूरत है। बसों में भी आईपी बेस्ड कैमरों को लगाए जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited