कल का मौसम 05 February 2025: आंधी तूफान बारिश बिगाड़ेगी खेल! फरवरी में गर्मी पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़; कोहरा बर्फबारी पर नहीं लगेगा ब्रेक!
Kal Ka Mausam, 05 February 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। कहीं धूप कहीं छाया वाली स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कई राज्यों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है। खासकर, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में आंधी तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। पहाड़ी राज्यों में अभी बर्फबारी से राहत नहीं है, जिससे वहां कोल्ड डे जैसी स्थिति है। पूर्वोत्तर के राज्यों अमस, अरुणाचल और उड़ीसा समेत कई राज्यों में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है।

भारत कल का मौसम
Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा): पूर्वोत्तर में उड़ीसा, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्य चक्रवात की जद में आ सकते हैं। यहां चक्रवात की स्थिति बनने से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है। वहीं, पहाड़ी राज्यों हिमाचल और जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस वजह से न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिस कारण कोल्ड की स्थिति से छुटकारा नहीं मिल रहा है। इसके असर से यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान समेत दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है। आईएमडी ने अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि की भविष्यवाणी की है। अगले तीन दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। आईएमडी ने 5 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, कोहरे के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने अभी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। हालांकि, हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई में सुधार होने से प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली है। बहरहाल, आईएमडी ने 5 फरवरी तक बारिश कम होने का अनुमान लगाया है। लेकिन, दिल्ली में कोहरे का स्तर बढ़ने की उम्मीद है। कुछ अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा अभी भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आंधी-तूफान की संभावना भी जताई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा कल का मौसम
दिल्ली में सोमवार-मंगलवार की रातभर हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने मंगलवार को आंधी एवं बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
दिल्ली में कितना प्रदूषण है?
बारिश की वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, चांदनी चौक में एक्यूआई 265, आईटीओ पर 232, लोधी रोड पर 132 और श्री अरबिंदो मार्ग पर 228 रहा। आगे बारिश जारी रहती है तो एक्यूआई में और सुधार होने की उम्मीद है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ता दिख रहा है। आईएमडी ने पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया और पूर्वांचल-बुंदेलखंड के जिलों में कोहरा छाया रहेगा। पांच फरवरी को भी ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि, 6 फरवरी से मौसम साफ रहने का अनुमान है। लेकिन, 8 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोक्ष उत्तर पश्चिम को प्रभावित करेगा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
बिहार में मौसम कैसा रहेगा
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर से जनवरी में कड़ाके की ठंड रही है। लेकिन, अब धीरे-धीरे तापमान सामान्य हो रहा है। दिन में तापमान काफी कम है, जिससे सर्दी से काफी राहत है। लेकिन, मौसम विभाग ने 3 से 4 दिन के दौरान मौसम के तेवर में बदलाव आने की संभावना है, जिससे सर्दी का एहसास होगा। पटना समेत दक्षिणी भागों में कोहरे और आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, किशनगंज, अररिया, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गया, राजगीर, हाजीपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान पछुआ हवाएं भी चलेंगी, जिससे सर्दी का एहसास बना रहेगा।
हरियाणा-पंजाब में कैसा है मौसम
हरियाणा और पंजाब में पश्चिम विक्षोभ के असर से अगले तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण तीन फरवरी से ही मौसम में बदलाव शुरू हुआ है 5 फरवरी तक मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। अगर, बारिश होती है तो तापमान में भी कमी आने की बात कही जा रही है। गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 रहा जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है, जबकि फरीदाबाद में यह 217 रहा जो 'खराब' श्रेणी में है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। कमोबेश इसी तरह के मौसम का अनुमान पंजाब में भी है। वहां भी बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
राजस्थान में कब बारिश होगी
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर सहित कई इलाकों में मौसम फिर बदल गया है, जहां बीते चौबीस घंटे में बूंदाबांदी और बारिश हुई। आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में सोमवार रात से मौसम बदल गया और जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे तथा बूंदाबांदी हुई। इस दौरान अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर के फागी तथा सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह चूरू में अनेक जगह बूंदाबांदी हुई। आईएमडी ने अभी इसी तरह के मौसम की संभावना व्यक्त की है।
राजस्थान का तापमान
आईएमडी के अनुसार बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 6.7 डिग्री, लूणकरणसर में 7.0 डिग्री, जैसलमेर में 8.4 डिग्री, अलवर में 8.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.9 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चेन्नई में घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स लेट
चेन्नई हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण विमानों का आगमन और प्रस्थान बाधित हुआ, जिसके कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें निकटवर्ती शहर भेजना पड़ा। विमानों के परिचालन में सुबह छह-सात बजे के बीच देरी हुई और मस्कट एवं दुबई जैसे स्थानों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें पास के तिरुपति और हैदराबाद हवाई अड्डों पर भेजा गया।
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी के साथ बदला है। मौसम विभाग ने पांच फरवरी तक राज्य राज्य के ऊपरी हिस्से में बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की है। लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आंधी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि, 6 से 7 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट है। बर्फबारी के कारण राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे बना हुआ है।
कश्मीर में कैसा है मौसम
कश्मीर घाटी में मौसम में धीरे-धीरे नर्मी आ रही है। राज्य के कई हिस्सों में धूप नजर आई। हालांकि, राज्य के घाटी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जिससे वहां अधिकतर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति है। पिछले दिनों डावर, कंजालवान, नीरू, बागतोर और तुलैल में चार इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई थी। श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश से कश्मीर घाटी में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम का दौर खत्म हो चुका है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर की बात कही है। इस दौरान बादलों के छाए रहने और वर्षा की संभावना व्यक्त की है। बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोनमर्ग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से सामान्य जनजीवन पर असर पड़ रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम धीरे-धीरे गर्मी की ओर शिफ्ट होगा।
महाराष्ट्र में मौसम कैसा है
महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है। राज्य के नागपुर, पुणे, कोल्हापुर, औरंगाबाद, जलगांव, अजंता एलोरा के हिस्सों में हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में महज 5 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा जा रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। राजधानी मुंबई में पिछले कई दिनों से आसमान में धुंध छाई प्रतीत हो रही है। आईएमडी ने शहर में बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है। मुंबई में न्यूनतम तापमान 24°C और अधिकतम 28°C डिग्री सेल्सियस है। अब धीरे-धीरे यह तापमान जाकर 30 डिग्री तक शिफ्ट होगा।
कोल्ड डे क्या है?
कश्मीर-हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड डे जारी है। लोग जानना चाहते हैं कि Cold Day क्या होता है? तो बता दें कि आईएमडी के मुताबिक, कोल्ड डे तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियत कम दर्ज किया जाए। उन दिनों को कोल्ड डे में काउंट करते हैं। इस दौरान दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं होता है, लिहाजा लोगों को सर्दी से राहत की उम्मीद कम रहती है। इसके अभी और जारी रहने के संकेत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

आज का मौसम, 16 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का दौर जारी, दिल्ली-यूपी में बढ़ा तापमान, जानें आज मौसम का हाल

Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ का आज 35वां दिन, इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल और जलवायु सम्मेलन की होगी शुरुआत

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, एक महिला की मौत, दम घुटने से तीन लोग अस्पताल में भर्ती

Traffic Jam: बिहार के सासाराम पर लगा 30 किलोमीटर लंबा जाम, महाकुंभ जा रहे वाहन फंसे, श्रद्धालु हुए परेशान

Barabanki Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसा ट्रैवलर टेम्पो, 4 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited