राजस्थान चुनावः जनता जबरदस्‍ती जिताकर रहेगी- CM गहलोत को आस, BJP से निपटने का है यह प्लान

Rajasthan Elections 2023: सियासत के जादूगर और सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अशोक गहलोत ने आगे बताया क‍ि इस बार चुनाव में कांग्रेस का अभियान शासन, विकास व जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर केंद्रित रहेगा। ये (विपक्षी भाजपा) लफ्फाजी करेंगे तो जनता पूछेगी क‍ि अपनी लफ्फाजी के पहले मायने बताइए।

Updated May 18, 2023 | 11:42 PM IST

Ashok Gehlot

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को सूबे में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से बड़ी आस हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार उनकी कांग्रेस पार्टी को जनता जबरदस्ती जिताकर रहेगी। गहलोत की यह टिप्पणी कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आई है, जहां पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। सियासत के जादूगर और सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले सीएम ने इसके साथ ही चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निपटने की अपनी रणनीति भी बताई।
सूबे की राजधानी जयपुर में गुरुवार (18 मई, 2023) को बजट के कार्यान्वयन की उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने फिर से जीत का फ‍िर भरोसा जताते हुए पत्रकारों से कहा कि सरकार की जन-कल्‍याणकारी योजनाओं से लोगों में एक भावना पैदा हुई है। गहलोत ने यह भी संकेत दिए कि कांग्रेस का चुनाव अभियान राज्य सरकार की जन-कल्‍याणकारी और विकास योजनाओं पर केंद्रित रहेगा।
बकौल गहलोत,‘‘लोगों में एक भावना पैदा हुई है और मैं समझता हूं क‍ि इस बार जनता जिताकर ही रहेगी। ऐसा लगता है मुझे। इस बार जनता जबरदस्‍ती जिताकर रहेगी। इस बार जनता जबरदस्‍ती जिताकर रहेगी। ये (भाजपा वाले) चाहे जितने नारे लगाएंगे, साधन झोंकेंगे, रोड शो करेंगे, बड़ी-बड़ी बातें करेंगे... धर्म के नाम पर जाति के नाम पर, हम जवाब देंगे ही नहीं उनको। हम अपना काम करेंगे।’’
उन्होंने आगे बताया क‍ि इस बार चुनाव में कांग्रेस का अभियान शासन, विकास व जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर केंद्रित रहेगा। ये (विपक्षी भाजपा) लफ्फाजी करेंगे तो जनता पूछेगी क‍ि अपनी लफ्फाजी के पहले मायने बताइए। मुख्‍यमंत्री ने इसके साथ ही बजट की विभिन्‍न योजनाओं के कार्यान्‍वयन की दिशा में हुई प्रगति पर खुशी जाहिर की। दरअसल, सूबे में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited