राजस्थान में भारी बारिश ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, कईयों के रूट डायवर्ट, ये मुख्य ट्रेनें रद्द; देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Rail Track Waterlogging: राजस्थान में जोधपुर मण्डल के मारवाड खारा-मारवाड बीठडी एवं फलौदी-मलार, रोहट-केरला एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। फिलहाल, कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
राजस्थान में भारी बारिश
मुख्य बातें
- राजस्थान में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त
- भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित
- रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी
Rajasthan Rail Track Waterlogging: राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार से भारी बारिश हो रही है। बीते चौबीस घंटे में जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिले में कई जगहों पर ‘बेहद भारी’ यानी 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र ने राज्य में कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की 'चेतावनी' जारी की है। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने कई ट्रेन रद्द कर दी हैं। मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में जैसलमेर के मोहनगढ़ में 260 मिलीमीटर व भणियाणा में 206 मिलीमीटर, जोधपुर के देचू में 246 मिलीमीटर और पाली में 257 मिलीमीटर बारिश हुई।
यह भी पढे़ं - बांग्लादेश पर इंडियन रेल, Act East Policy का नमूना साबित होगा यह कॉरिडोर; Highspeed Train भरेंगी रफ्तार
जोधपुर मंडल में रेलवे ट्रैक डूबे
राज्य में लगातार जारी भारी बारिश के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि पटरी पर पाने भर जाने की वजह से जोधपुर-साबरमती और मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा, कई ट्रेन का मार्ग बदला गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जोधपुर मण्डल के मारवाड खारा-मारवाड बीठडी एवं फलौदी-मलार, रोहट-केरला एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 04809/04810, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेषल रेल सेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।2. गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पोकरण तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-जोधपुर आंशिक रद्द रहेगी।2. गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 06.08.24 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा पोकरण तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-काठगोदाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 20492, साबरमती-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को साबरमती से प्रस्थान की है, वह फलौदी तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा फलौदी-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 20491, जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को जैसलमेर के स्थान पर फलौदी से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा जैसलमेर- फलौदी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेल सेवा दिनांक 06.08.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी।2. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैलसमेर रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को काठगोदाम से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 16534, बैगलूरू-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को बैगलुरू से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलडी-समदडी होकर संचालित होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
दिल्ली में बारिश से पारा पांच डिग्री गिरा, यूपी मे चक्रवाती तूफान यागी का असर
मथुरा में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कोच के ऊपर चढ़ गए कोच; आगरा-दिल्ली रूट पर ट्रेनें ठप
दौसा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, ऑक्सीजन पहुंचाया गया; SDRF का रेस्क्यू जारी
Patna Schools Closed: बिहार में बाढ़ का कहर, पटना में 76 सरकारी स्कूल बंद; खतरे के निशान से पार गंगा नदी
बिहार में रेल हादसा, 'मैकेनिकल रेक' के 4 डिब्बे पटरी से उतरे; 10 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited