कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (फोटो साभार: @PSKhachariyawas)
जयपुर: सरकारी दवा पीने से बच्चों की मौत के मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। रविवार को कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जयपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर ‘दवा घोटाले’ के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।
खाचरियावास ने विरोध मार्च के दौरान कहा कि सरकार की लापरवाही और स्वास्थ्य तंत्र की नाकामी के कारण मासूमों की जान जा रही है। राज्य में घटिया दवाओं और कफ सिरप की बिक्री पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा, “सरकार और प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं, जबकि बाजार में जहरीली दवाएं बच्चों की जान ले रही हैं। अगर सरकार ने निष्पक्ष जांच नहीं कराई और दोषियों को सजा नहीं दी, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी।”
उन्होंने मांग की कि राज्य में बेची जा रही सभी दवाओं और सिरप की लैब जांच अनिवार्य की जाए। साथ ही, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से यह मामला सामने आया है, उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए। खाचरियावास ने कहा कि जनता को यह जवाब चाहिए कि आखिर जहरीला सिरप बाजार में कैसे पहुंचा और अब तक इस पर जांच क्यों नहीं हुई।
रविवार को खाचरियावास ने सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से विरोध मार्च की शुरुआत की। यह मार्च 22 गोदाम सर्किल होते हुए सचिवालय के पास स्थित स्वास्थ्य भवन तक पहुंचा। इस दौरान विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, पूर्व विधायक गंगा देवी और सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
हालांकि, इस विरोध रैली में कांग्रेस जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी की गैरमौजूदगी ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या संगठन और नेताओं के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि वह बच्चों की मौत जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार को जवाबदेह बनाएगी और दोषियों को सजा दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।