Gurugram: गुरुग्राम को मिली बड़ी सौगात, इस माह से शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 सिटी बसें

Gurugram: गुरुग्राम में सिटी बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। शहर को 100 नई सिटी बसें मिलने जा रही है। इनमें से 50 बसें जीएमसीबीएल खुद खरीदेगा और 50 बसें राज्‍य सरकार की तरफ से दी जाएगी। ये सभी बसें अगले साल मार्च से शहर की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।

Gurugram city bus

गुरुग्राम शहर को मार्च से मिलेगी 100 नई बसें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 50 बसें जीएमसीबीएल खरीद रहा और 50 राज्‍य सरकार देगी
  • ये सभी बसें सीएनजी और इलेक्ट्रिक होंगी, चल रही खरीददारी
  • अभी जीएमसीबीएल के पास हैं 200 सिटी बसें, हो जाएंगी 300 बसें

Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम को बड़ी सौगात मिली है। शहर को 100 नई सिटी बसें मिलने जा रही है। इनमें से 50 बसें जीएमसीबीएल खुद खरीदेगा और 50 बसें राज्‍य सरकार की तरफ से दी जाएगी। इनमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। जीएमसीबीएल ने 50 नई बसों को खरीदने की कवायद तेज कर दी है। अधिकारियों की एक टीम अभी बस निर्माण करने वाली कंपनियों से बात कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, अगले साल मार्च माह तक ये सभी 100 बसें शहर की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। जिसके साथ ही जीएमसीबीएल के बेड़े में सिटी बसों की कुल संख्या बढ़कर 300 हो जाएगी।

बता दें कि, अभी गुरुग्राम में सिटी बसों की भारी कमी है। जिसके कारण कई पुराने रूट के साथ नए रूट पर भी सिटी बसों को चलाने में परेशानी हो रही है। गुरुग्राम में लंबे समय से सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर जैसे क्षेत्रों और शहर के बीच सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग चल रही है, लेकिन बसों की कमी के कारण जीएमसीबीएल इन मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा है। हालांकि इन बसों के आ जाने से इन सभी रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो सकेगा। जीएमसीबीएल इस समय मांग के अनुसार, नए रूट के लिए फिजिबिलिटी सर्वे भी कर रहा है, जिसके अनुसार इन रूटों पर बसों को चलाया जाएगा।

अभी गुरुग्राम के 27 रूटों पर दौड़ रहीं 150 बसें जीएमसीबीएल के बेड़े में अभी 200 सिटी बसें शामिल हैं। इनमें से 150 सिटी बसें गुरुग्राम के 27 रूट पर चलती हैं। इन रूट पर मेट्रो स्टेशनों के अलावा शहर के प्रमुख इलाके और कुछ क्षेत्र नए गुरुग्राम और देहात के भी जुड़े है। इन बसों में रोजाना करीब 90 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा जीएमसीबीएल ने 50 सिटी बस फरीदाबाद के एफएमडीए विभाग को दे रखी है। अब जो 100 नई सिटी बसें मिलने वाली हैं। इन सभी को गुरुग्राम शहर में ही चलाया जाएगा। जीएमसीबीएल के डिपो प्रबंधक अरुण शर्मा ने बताया कि, जीएमसीबीएल के बेड़े में 100 नई बसें जल्‍द ही शामिल हो जाएंगी। राज्‍य सरकार की तरफ से जनवरी माह से बसें मिलने लगेंगी, साथ ही साथ ही जो बसें हम खरीद रहे हैं, वो भी फरवरी माह तक आ जाएंगे। इन बसों का संचालन मांग के अनुसार, रूट पर किया जाएगा। इनके चलने के बाद यात्रियों की शहर के अंदर परिवहन को लेकर बड़ी समस्‍या दूर हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited