नोएडा प्राधिकरण का बड़ा प्लान, ऐसे समस्याओं का करेगा समाधान; जानें कैसे?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए प्राधिकरण नियमित रूप से बैठक करेगा। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (फाइल फोटो)
ग्रेटर नोएडा : औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेष पहल की है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अब उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए प्राधिकरण नियमित रूप से बैठक करेगा। इसी क्रम में पहली बैठक सोमवार को प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में ओएसडी नवीन कुमार सिंह और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), ग्रेटर नोएडा के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान उद्यमियों ने औद्योगिक सेक्टरों में सफाई व्यवस्था की बदहाली की शिकायत की और इसे सुधारने की मांग रखी।
एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव को औद्योगिक सेक्टरों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। बैठक में उद्यमियों ने सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत की भी मांग की, जो काफी समय से जर्जर हालत में है।
सीवर कनेक्शन की भी समस्या
इस पर परियोजना विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि उद्योगों को सुचारू परिवहन सुविधा मिल सके। उद्योगपतियों ने बैठक में गांवों के सीवर कनेक्शन की भी समस्या उठाई।
उन्होंने कहा कि कई गांवों से जुड़े औद्योगिक क्षेत्रों में सीवर की उचित सुविधा नहीं है, जिससे उद्योगों को परेशानी होती है। एसीईओ ने आश्वासन दिया कि गांवों के सीवर कनेक्शन की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब उद्योगपतियों के साथ नियमित बैठक आयोजित की जाएंगी, जिससे उनकी परेशानियों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, जेड रहमान, मुकेश गुप्ता, अमित शर्मा, चंचल कुमार, रविंदर सिरोही सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

पटना : तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल; टल्ली था ड्राइवर

बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, यूपी-दिल्ली भी लेंगे राहत की सांस

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 11 लोगों के मौ; 13 लोग थे सवार

Tamil Nadu में 2 कारों में टक्कर, 6 लोगों की मौत; कई घायल

वाराणसी : दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, युवक को किया मरणासन्न; FIR होने पर भी नहीं हुई गिरफ्तारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited