Dog Terror in west Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्ते फिर बनाने वाले थे मासूम को शिकार
Greater Noida News: पश्चिमी ग्रेटर नोएडा में दशहत का माहौल बना हुआ है। बच्चे-बड़े सभी कुत्तों के आतंक से दहशत में हैं। पिछले कुछ महीनों से कुत्तों द्वारा लगातार लोगों पर हमला किया जा रहा है। अब कुत्तों ने एक बिल्डिंग में बच्चों पर हमला किया। गनीमत रही की बच्चा बच गया। कुत्ते उसे काट नहीं सके। इससे पूरी सोसाइटी के लोग फिर खौफजदा हो गए हैं।
सोसाइटी में बच्चे के पीछे भागते कुत्ते
- सीढ़ियो से उतर रहा था 9 साल का बच्चा, तभी हमला
- बच्चे के पीछे दौड़ रहे थे तीन कुत्ते
- कुत्तों ने बच्चे को काटने का किया प्रयास
Dog Attack on Child in west
सही समय पर सोसाइटी के लोगों की नजर नहीं पड़ी होती तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना के बाद से पूरी सोसाइटी में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोसाइटी के सचिव एवं एओए के पूर्व संयुक्त सचिव ललित फुलारा ने बताया कि भी लिफ्ट में फंसने की शिकायत की तो कभी आवारा कुत्तों का आतंक लोगों को परेशान कर रहा है। एओए से कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा पहल नहीं की जा रही है।
अथॉरिटी के नियमों का नहीं हो रहा पालनसोसाइटी के सचिव ललित ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की डॉग पॉलिसी का पालन नहीं किया जा रहा है। बिना लीश एवं मजल के पालतू कुत्ते घूम रहे हैं। सोसाइटी में कहीं से भी आवारा कुत्ते प्रवेश कर जा रहे हैं। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अब यहां दिनोंदिन कुत्तों के काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह कुत्ते हर जगह परेशानी का सबब बन रहे हैं। किसी भी पॉलिसी का कोई स्तर पर पालन नहीं किया जा रहा है, न कराया जा रहा है। इससे बच्चों एवं महिलाओं में सबसे अधिक दहशत बना हुआ है।
सोसाइटी से एओए को कोई मतलब नहींसोसाइटी में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि एओए को उनकी समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। यह भी कहा कि हम एओए का चुनाव सभी समस्याओं के समाधान के लिए कराते हैं, लेकिन स्थिति दिनोंदिन बद से बदतर ही होती जा रही है। इससे लोगों में एओए के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। लोगों ने एओए पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited