Greater Noida Crime: बदमाशों की हिमाकत, पुलिस वैन को टक्कर मार हुए फरार, तलाश जारी

Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में बीती रात बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस वैन को बदमाशों ने टक्कर मार दी। टक्कर से वैन में बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि खड़े ट्रकों से कुछ बदमाश डीजल चोरी करने का काम कर रहे हैं। उन्हें ही पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी। टक्कर मारकर फरार होने वाले बदमाशों की तलाश जारी है।

Greater Noida Crime.

ग्रेटर नोएडा पुलिस को वाहन को टक्कर मार फरार हुए बदमाश

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • घटना में दो पुलिसकर्मी हुए घायल
  • बदमाश चुरा रहे थे खड़े ट्रकों से डीजल
  • पुलिस की दो टीमें तैयार, कर रही हैं बदमाशों की तलाश
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों की हिमाकत देखने को मिली है। ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर डीजल चोरी कर रहे बदमाशों ने पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मारकर दी। वैन में टक्कर लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से फरार गए। अब पुलिस को बदमाशों की तलाश है।
बता दें कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता के अनुसार, बीती देर रात को दनकौर थाना क्षेत्र में गश्त पर निकली पीआरवी-2647 को एक सूचना मिली थी। सूचना ये थी कि कासना से पलवल की ओर जाने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुछ बदमाश सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम हरकत में आ गई।

कार से टक्कर मार वाहन छोड़ फरार हुए बदमाश

पुलिस के अनुसार बदमाशों के डीजल चोरी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल वहां पहुंच गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को आता देख बदमाशों ने अपनी कार से पुलिस वैन में सामने से सीधी टक्कर मार दी। जिससे पुलिस वैन में सवार उपनिरीक्षक विश्राम सिंह और कांस्टेबल यशपाल घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बदमाश पुलिस वैन में टक्कर मारने के बाद अपनी को कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि कार में छह ड्रम पाए गए हैं। जिनमें से पांच खाली हैं और एक में 50 लीटर डीजल भरा हुआ मिला है।

तेल निकालने का उपकरण बरामद

पुलिस के अनुसार कार से तेल निकालने का उपकरण भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहनों से डीजल चोरी का मामला लगातार सामने आ रहा है। इस मामले को लेकर विभागीय स्तर पर बदमाशों को पकड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने की पूरी कोशिश की गई थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने उनके वाहन में टक्कर मार दी और घायल कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited