दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भयंकर सड़क हादसा, दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकराई

Delhi-Meerut Expressway Accident: मोदीनगर के भोजपुर थाने क्षेत्र में बुधवार यानी 29 जनवरी 2025 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। सड़क हादसे में करीब 24 से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई है, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं।

Delhi-Meerut Expressway Accident

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भयंकर सड़क हादसा

Delhi-Meerut Expressway Accident: गाजियाबाद में मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यहां आपस में एक के बाद एक कई गाड़ियां टकरा गई। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सड़क हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम के हालात पैदा हो गए हैं।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही एक्सप्रेसवे पर लगे भीषण जाम को खुलवाने के लिए क्रेन की सहायता के हादसे का शिकार हुए वाहनों को सड़क किनारे किया गया है और जाम को खुलवाने का प्रयास किया गया और कुछ ही घंटों के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायत फिर बहाल हुआ।

कोहरे के दौरान यात्रा करते समय बरतें सावधानी

कोहरे के कारण कई स्थानों से सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहते हुए यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को गाड़ियां धीमी गति से चलाने की सलाह दी जा रही है। हेडलाइट्स को कम बीम पर रखने के लिए कहा गया है ताकि दृश्यता में सुधार हो सके। फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। अन्य वाहनों के दूरी बनाकर चलें और वाहन में दिए गए सभी सुरक्षा उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं की नहीं इसे जांचे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited