Ghaziabad: मोहब्बत में नाकाम हुआ तो आखिरी खत में दिल का दर्द लिख दुनिया को अलविदा कह गया वो !
Ghaziabad: गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सूर्या एन्क्लेव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें न तो मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया गया है और न ही इसका कोई कारण बताया गया है। उसमें सिर्फ शायरी लिखी गई है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक ने एकतरफा प्यार में यह सुसाइड किया है।
एकतरफा प्यार में युवक ने फांसी लगाकर दी जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- देर रात अपने कमरे में फंदा लगाकर युवक ने दी जान
- पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखी हैं सिर्फ शायरी
- प्रारंभिक जांच में मिला एक तरफा प्यार में सुसाइड का मामला
इस सुसाइड नोट को देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। अब पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक ने शायद एक तरफ में नाकाम होने के कारण सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस इस घटना का बाकि एंगल से भी जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिरकारियों के अनुसार मृतक के परिजनों और उसके दोस्तों से पूछताछ कर सुसाइड के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मृतक करता था किसी लड़की से एकतरफा प्यारनगर कोतवाली प्रभारी महेश कुमार राणा ने बताया कि सूर्या एन्क्लेव में जयकरण विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा अनूप वाई—फाई लगाने का कार्य करता था। देर रात उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। स्वजनों को जब अनूप काफी देर तक नजर नहीं आया तो उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। नहीं खुलने पर खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अनूप को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को मृतक के रूम से एक सुसाइड नोट मिला। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस सुसाइड नोट में अनूप ने सिर्फ शायरी लिखी है। इसमें न तो किसी को संबोधित किया गया है और न ही किसी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। अभी तक के जांच में पता चला है कि वह किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता है। आशंका है कि इसी वजह से उसने सुसाइड कर लिया। हालांकि पूरे मामले की जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited