ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रासिंग रिपब्लिक के लिए खुशखबरी; शाहबेरी मार्ग होगा चौड़ा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रासिंग रिपब्लिक के लोगों को एनएच-9 से शाहबेरी मार्ग को चौड़ा करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जीडीए ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मार्ग का सर्वे भी किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रासिंग रिपब्लिक के लिए खुशखबरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रासिंग रिपब्लिक से शाहबेरी मार्ग पर जाने वाले लोगों को हर दिन भारी जाम का सामना करना पड़ा है। प्रतिदिन हजारों लोग गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाते हैं। ऐसे में क्रासिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोगों का दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा आना-जाना लगा रहता है। यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे अधिक जाम सुबह और शाम के समय देखा जाता था। इस जाम से निकलने में डेढ़-दो घंटे से अधिक का समय लग जाता है। लेकिन अब उनकी ये समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी। क्योंकि एनएच- 9 से शाहबेरी मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वाइस प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में विवादित भूमि धारक और बिल्डर प्रतिनिधि के बीच बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सड़क के चौड़ीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
45 मीटर तक चौड़ा होगा मार्ग
मिली जानकारी के अनुसार, एनएच 9 से क्रासिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग को करीब 45 मीटर तक चौड़ा किया जाने का फैसला लिया गया है। लेकिन इस दौरान एक दिक्कत आ रही है, इस रास्ते पर स्थित पेट्रोल पंप के पास 260 मीटर लंबाई में सड़क की पूर्ण चौड़ाई उपलब्ध नहीं हो रही है। जमीन के इस विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है और प्राधिकरण द्वारा इसका सर्वे किया जा रहा है।
विवादित भूमि को लेकर हुई चर्चा
मार्ग के चौड़ीकरण में अड़चन बनने वाली विवादित भूमि धारक व मैसर्स क्रासिंग इंफ्रा. प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के बीच बैठक कराई गई। इसमे वाइस प्रेसिडेंट अतुल वत्स ने पूर्व में अर्जित भूमि व वर्तमान में सड़क की पूरी चौड़ाई को लिए आवश्यक जमीन का तुलनात्मक विवरण तैयार किया गया और उसे प्रस्तुत किया गया। इसके आधार पर समझौता या अधिग्रहण के माध्यम से अब भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
किसानों के साथ हुई बैठक
विवादित जमीन को लेकर बीते दिनों जीडीए वाइस प्रेसिडेंट अतुल वत्स ने किसानों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जीडीए द्वारा पूरे मार्ग का सर्वे शुरू कर दिया गया है। किसानों के साथ जीडीए वाइस प्रेसिडेंट की हुई बैठक में अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, तहसीलदार रवि प्रजापति, सहायक अभियंता अनुज कुमार और सचिव कुमार अग्रवाल मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Ranchi Rape News: रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप का प्रयास, भड़के छात्रों का प्रदर्शन
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात, पारा 8.5 डिग्री तक गिरा
Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, तापमान में गिरावट का अनुमान; जानें कल कैसा रहेगा मौसम
कर्नाटक के उडुपी में दर्दनाक हादसा, स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी; बाइक सवार गंभीर
महाकुंभ से पहले बड़ी सौगात, PM मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज-वाराणसी रेल रूट का करेंगे उद्घाटन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited