Faridabad: महिला प्रिंसिपल ने पूछा गैरहाजिर रहने का कारण तो छात्र ने कैंपस के बीच पीटा, दी जान से मारने की धमकी

Faridabad: फरीदाबाद के एक कॉलेज में छात्र द्वारा महिला प्रिंसिपल से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है। आरोपी छात्र कई दिनों से गैर हाजिर चल रहा था। इस बारे में जब प्रिंसिपल ने पूछताछ की तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी।

Faridabad crime

फरीदाबाद में कॉलेज कैंपस के अंदर महिला प्रिंसिपल को छात्र ने पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लिग्यांज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल से मारपीट
  • बीएससी थर्ड ईयर का आरोपी छात्र लंबे समय से नहीं आ रहा था कॉलेज
  • फरीदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज की शुरू की आरोपी की तलाश

Faridabad: फरीदाबाद के एक कॉलेज में महिला प्रिंसिपल के छात्र द्वारा मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। मारपीट करने का आरोपी बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र कई दिनों से गैर हाजिर चल रहा था। आरोपी जब कॉलेज पहुंचा तो प्रिंसिपल ने उससे इसका कारण पूछा। जिससे नाराज छात्र ने प्रिंसिपल के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। प्रिंसिपल की शिकायत पर भोपानी थाना पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

आरोपी के खिलाफ मूलरूप से तमिलनाडु की रहने वाली महिला प्रिंसिपल की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। महिला प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि, वे फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना में रहती है और लिग्यांज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कॉलेज में लंबे समय से प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। प्रिंसिपल ने बताया कि, गांव छांयसा का रहने वाला पंकज उसके कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है। आरोपी बीते एक फरवरी से कॉलेज नहीं आ रहा था। वह लंबे समय बाद जब कॉलेज पहुंचा तो उसे बुलाकर गैर हाजिर होने का कारण पूछा। इस पर पंकज ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

आरोपी ने मुक्‍का मारते हुए हाथ पकड़कर दिया धक्का

महिला प्रिंसिपल ने बताया कि इस घटना के दौरान वो अपने ऑफिस के बाहर ही मौजूद थी। जब उन्‍होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपी छात्र ने मारपीट शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने पहले उसका हाथ पकड़कर झटका दिया और फिर उसे मुक्‍का मारते हुए धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। प्रिंसपिल ने इस घटना की जानकारी तत्‍काल अपने स्टाफ और पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार,घटना की जांच की जा रही है, जल्‍द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited