दिल्ली में बेटी बचाओ महापंचायत में हंगामा, महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा

दिल्ली के छतरपुर इलाके में बेटी बचाओ महापंचायत का कार्यक्रम चल रहा था। लेकिन मंच पर जो कुछ हुआ उसके बाद आयोजक सकते में आ गए।

दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा वाकर की हत्या के खिलाफ हिंदू एकता मंच की अगुवाई में बेटी बचाओ महापंचायत चल रही थी। महापंचायत में वक्ता अपनी अपनी बात रख रहे थे कि एक महिला डायस पर आकर अपनी परेशानी बया करने लगी। यह देख एक शख्स डायस के पास पहुंचे और उससे कुछ कहा। लेकिन महिला को उसकी टोकाटोकी पसंद नहीं आयी और चप्पल निकाल कर पिटाई कर दी। यह देख मंच पर मौजूद लोग सकते में आ गए। कुछ लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की। हालांकि महिला ने किसी की भी बात नहीं सुनी।

हिंदू एकता मंच ने बुलाई थी महासभा

छतरपुर में जहां आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के कत्ल को अंजाम दिया था वहीं हिंदू एकता मंच की तरफ से सभा बुलाई गई थी। इस सभा को बेटी बचाओ फाउंडेशन ने अपना समर्थन दिया था। जिस समय सभा चल रही थी वहीं एक महिला अपनी शिकायत कहने के लिए मंच पर चढ़ी और बोलने लगी। इसे देख एक शख्स डायस की तरफ गया और उससे हटने के लिए कहा। लेकिन महिला ने उसकी एक ना सुनी और चप्पल निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। यह देख कुछ लोग बीच बचाव के लिए आए।

18 मई 2022 को श्रद्धा की हुई थी हत्या

18 मई 2022 को आफताब ने श्रद्धा की गला दबा कर हत्या कर दी थी। आफताब पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर चुका है। लेकिन पुलिस के पास वो पुख्ता साक्ष्य नहीं हैं। आफताब के कबूलनामे के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद आफताब ने उसके शव के टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंक दिया था। जैसे जैसे इस मामले में जांच आगे बढ़ रही है। सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited