ये है 75 साल में दादा से लेकर पोते तक को घोड़ी चढ़ाने वाला मशहूर सिंधी घोड़ी वाला
घुड़चड़ी हमारे यहां शादी के एक बड़ी रस्म है। घोड़ी चढ़े बिना तो दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने जाने की सोच भी नहीं सकता। दिल्ली का मशहूर सिंधी घोड़ी वाला एक ऐसा ब्रांड है, जिसने दादा से लेकर पोते तक को घोड़ी चढ़ाया है। जानिए इनके बारे में सब कुछ -
सिंधी घोड़ीवाला
इस सीजन आप भी एक से दो होने वाले हैं? क्या आपकी भी बैंड बाजा बारात की तैयारी है? अगर हां तो आपने ज्यादातर चीजों के लिए बुकिंग भी या तो कर दी होगी, या उसकी खोज में होंगे। बैंड से लेकर बैंक्विट और हलवाई या केटरर से लेकर पंडित जी तक तय होंगे। लेकिन एक जरूरी काम और है, जिसके साथ आप बिल्कुल भी कोताही नहीं बरतना चाहेंगे। जी हां, बात घोड़ी की हो रही है। अगर आप इतना समझ ही गए हैं तो आपको यह भी पता होगा कि जब बात घोड़ी वाले की होती है तो सबसे पहला नाम सिंधी घोड़ी वाले का आता है।
सिंधी हीरा नंद घोड़ी वाला का नाम भी आपने सुना ही होगा। जी हां, ये वही लाल किला के सामने ओल्ड लाजपत राय मार्केट के सिंधी घोड़ी वाले हैं, जिनके बारे में शायद आपके दादाजी भी बात करते होंगे। क्योंकि सिंधी हीरा नंद घोड़ी वाला ब्रांड आज का नहीं है, बल्कि पिछले 75 वर्षों से ये दूल्हों को घोड़ी चढ़ा रहे हैं। पिछले 75 वर्षों में सिंधी हीरा नंद घोड़ी वाला हजारों बारातों में शामिल हो चुके हैं और उनके 2 लाख से ज्यादा हैपी कस्टमर हैं।
हीरानंद सिंधी ने की शुरुआतसिंधी हीरा नंद घोड़ी वाला की शुरुआत देश की आजादी के तुरंत बाद साल 1948 में हुई थी। उस समय हीरानंद सिंधी ने दूल्हों को घोड़ी चढ़ाने का यह बिजनेस शुरू किया था। 75 साल पहले हीरानंद सिंधी ने जिस बिजनेस की शुरुआत की थी आज वह एक कंपनी का रूप ले चुका है। उसकी अपनी एक आधिकारिक वेबसाइट sindhighoriwala.com है। यहां से आप अपनी या अपने किसी करीबी की शादी के लिए घोड़ी बुक कर सकते हैं।
सिर्फ दूल्हों को ही नहीं चढ़ाते घोड़ीसिंधी हीरा नंद घोड़ी वाला सिर्फ दूल्हों को ही घोड़ी नहीं चढ़ाते, बल्कि कॉर्पोरेट बुकिंग भी करते हैं। उनके क्लाइंट की लिस्ट बहुत ही लंबी-चौड़ी है। आप चाहे दूल्हा बन रहे हों या कोई कॉर्पोरेट आयोजन हो, सिंधी घोड़ी वाला के पास आपके आयोजन को ग्रैंड बनाने की पूरी व्यवस्था होती है।
सिर्फ घोड़ी नहीं... और भी बहुत कुछसिंधी हीरा नंद घोड़ी वाला नाम सुनकर कहीं आप ये अंदाजा तो नहीं लगा रहे कि ये लोग सिर्फ घोड़ी ही सप्लाई करते हैं? अगर ऐसा है तो आप गलती कर रहे हैं, क्योंकि नाम भले ही घोड़ी वाला हो, आप यहां से बैंड, पंजाबी ढोल, शहनाई, लाइट और पालकी भी बुक करवा सकते हैं। यही नहीं अगर आप रॉयल लुक के साथ अपनी शादी या आयोजन को खास बनाना चाहते हैं तो यहां आपको विंटेज कार भी मिल जाती है।
शादियों के सीजन की तैयारीTimesnowhindi.com से बात करते हुए सिंधी हीरानंद घोड़ावाला के संचालक ने बताया कि शादियों का सीजन आने से पहले ही तैयार रहना पड़ता है। इस दौरान बैंड वाले, घोडी वाले, ढोल और लाइट वालों के लिए नई-नई ड्रेस तैयार करवाई जाती है। बाजों को तैयार किया जाता है और बग्गी का रंग-रोगन करके दूल्हे की सवारी को शाही लुक देने की तैयारी की जाती है। बैंड के लिए नए इंस्ट्रूमेंट भी तैयार होते हैं। सीजन के हिसाब से फूलों के डिजाइन भी तय किए जाते हैं। जहां तक बात है स्टाफ की ड्रेस की तो, यह आयोजक तय करते हैं कि उन्हें किस तरह की ड्रेस में घोड़ीवाला, बैंड वाले, ढोल वाले और लाइटवाले चाहिए। आयोजकों को बुकिंग के दौरान 10-12 विकल्प दिखाए जाते हैं।
सबसे सस्ता और महंगासिंधी हीरानंद घोड़ी वाला के पास अगर आप अपनी शादी के लिए बग्गी बुक करना चाहते हैं तो यहां सिर्फ 15 हजार रुपये में भी बुक कर सकते हैं। हालांकि, आपकी पसंद के अनुसार उनके पास 25 हजार की बग्गी भी उपलब्ध होती है। अगर आप घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन लेने जाना चाहते हैं तो सिर्फ 5 हजार में घोड़ी भी बुक कर सकते हैं। सिंधी हीरानंद घोड़ी वाला की बात करें तो घोड़ी या बग्गी पर सिर्फ 1 व्यक्ति होता है। जबकि 2 लोग ढोल, 10 लोग लाइट और 11 लोगों का बैंड उपलब्ध होता है।
कहां करें बुकिंगअगर आप सिंधी हीरानंद घोड़ी वाला को बुक करना चाहते हैं तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट sindhighoriwala.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर उनका एड्रेस और फोन नंबर भी दिए गए हैं। आप चाहें तो फोन पर या उनके दफ्तर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited