अप्रैल में किस-किस दिन रहेगा ड्राई डे, जानें कितने दिन बंद रहेंगी दुकानें

अप्रैल के महीने में कुल चार दिन ड्राई डे रहेगा, यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जानिए आगामी महीने में दिल्ली में किस-किस दिन और किन अवसरों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

April Dry days in Delhi.

अप्रैल महीने में कितने ड्राई डे

साल 2025-26 वित्त वर्ष का पहला महीना यानी अप्रैल आने वाला है। मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है और ऐसे में यह जान लेना ठीक रहेगा कि आने वाले महीने में कितने दिन ड्राई डे रहेगा। यानी अप्रैल में कितने दिन का शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

मार्च में सिर्फ दो ही दिन ड्राई डे था। जिसमें से एक होली के दिन यानी 14 मार्च को था और एक 31 मार्च को ईद के अवसर पर होगा। जबकि अप्रैल में चार दिन ड्राईडे रहेगा और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चलिए जानते हैं किस किस दिन और किस उपलक्ष्य में दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।

अप्रैल महीने में पहला ड्राई डे महीने के पहले ही हफ्ते में रविवार 6 अप्रैल को होगा। राम नवमी के अवसर पर पूरी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें - यमराज को न्योता देकर मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 व्हीलर चला रहे हैं, अब कोर्ट-कचहरी के लिए भी रहें तैयार

10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर भी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। गुरुवार 10 अप्रैल को पूरे दिन ड्राईडे रहेगा।

14 अप्रैल को भी ड्राई डे - जी हां, दिल्ली में सोमवार 14 अप्रैल को भी ड्राई डे रहेगा और अंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

गुड फ्राईडे पर भी ड्राई डे - दिल्ली में शराब की दुकानें गुड फ्राईडे के अवसर पर यानी शुक्रवार 18 अप्रैल को भी बंद रहेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited