Delhi: दो मंजिला मकान की छत गिरने से टूटी PNG पाइपलाइन, पूरे घर में फैेली आग, परिवार के 6 लोग झुलसे
दिल्ली के नरेला में दो मंजिला मकान में छत गिरने से पीएनजी गैस पाइप लाइन टूट गई और घर में आग लग गई। इस दौरान मलबे में दबने और आग में झुलसने से एक परिवार के छह लोग घायल हो गए।
सांकेतिक फोटो
Delhi Fire: उत्तरी दिल्ली के नरेला में दो मंजिला मकान की छत गिरने के बाद लगी आग में एक परिवार के छह लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि घटना शनि बाजार इलाके में सुबह करीब सात बजे उस समय हुई, जब परिवार के लोग कथित तौर पर खाना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, आग लगने के कारण परिवार के सदस्य झुलस गए।
पीएनसी गैस पाइपलाइन टूटने से लगी आग
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘हमें सुबह सात बजकर 53 मिनट पर नरेला के शनि बाजार इलाके में आग लगने और इमारत गिरने की सूचना मिली। दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।’’ उन्होंने बताया कि डीडीए जनता फ्लैट की छत गिरने से पीएनजी गैस की पाइप लाइन टूट गई और आग लग गई, जो पूरे घर में फैल गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजू (40), उनकी पत्नी राजेश्वरी (35), बेटा राहुल (18) और तीन बेटियां मोहिनी (12), वर्षा (पांच) और माही (तीन) रसोई में थे कि तभी छत गिर गई और वे मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने से पहले पड़ोसी घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंच गये थे।
ये भी पढ़ें - Bomb Threat: लखनऊ में 3 जगहों पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, डायल 112 पर कॉलर ने कहा..
मलबे में दबने और आग से झुलसने से घायल
अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआत में हमें एनआईए थाना क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट के बारे में सूचना मिली थी। मामले की सूचना दिल्ली अग्निशमन सेवा को दी गई और टीमें मौके पर पहुंच गईं।’’ उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने शुरू में आशंका जताई थी कि सिलेंडर विस्फोट के कारण यह इमारत ढह गई हालांकि, गहन निरीक्षण के बाद पुष्टि हुई कि कोई विस्फोट नहीं हुआ था। अधिकारी ने बताया कि घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि परिवार के सदस्यों को मलबे में दबने से चोट आई तथा खाना पकाने के दौरान लगी आग से वे झुलस भी गये। चिकित्सकों के अनुसार, राजू 52 प्रतिशत, उनकी पत्नी और बेटा 45 प्रतिशत झुलस गये। उन्होंने बताया कि मोहिनी, वर्षा और माही क्रमश: 50 प्रतिशत, छह प्रतिशत और आठ प्रतिशत झुलसी हैं।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Delhi Chunav 2025: अब 14 जनवरी को नामांकन करेंगी दिल्ली सीएम आतिशी, ये वजह आई सामने
महाकुंभ की व्यवस्था देखकर उमा भारती हुई प्रसन्न, CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे
आज का मौसम, 13 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
MP में शराबबंदी को लेकर CM मोहन यादव ने दिए संकेत, बोले- सरकार कर रही विचार
Delhi Assembly Election 2025: एक चुनाव ऐसा भी, जब दिल्ली की 6 सीटों पर दो-दो विधायक चुने गए थे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited