दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां दिल्ली सरकार की मुहिम देवी बस ने ईस्ट आजाद नगर इलाके में कहर बरपा दिया। यह DTC बस कड़कड़डूमा कोर्ट से 60 फुट रोड की ओर बढ़ रही थी, जबकि उसी दिशा से एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने पहले सामने से एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर स्कूल वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा लगभग कई मीटर तक घसीटता चला गया। वहीं बाइक चालक और ई-रिक्शा सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी आरोग्य संस्थान हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।
CCTV फुटेज में हादसे की पूरी घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
पीड़ित स्कूल वैन चालक ने बताया कि वह अभी भी सदमे मैं है, सब कुछ कुछ ही सेकंड में हुआ। न यह हाईवे था, न कोई मुख्य सड़क। यह तो बस एक कनेक्टिविटी गली थी, लेकिन तेज रफ्तार ने सब कुछ तबाह कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक मॉनिटरिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।